मुजफ्फरपुर: जिले के फकूली ओपी थाना क्षेत्र के ढोढ़ी नहर पुल के समीप रविवार (8 अक्टूबर) को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर फकूली ओपी थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने सड़क से डेड बॉडी को उठाकर नहर में उठाकर फेंक दिया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शव की शिनाख्त तक नहीं कराई. विवाद बढ़ा तो शव के कुछ टुकड़े निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद कहा कि शव के कुछ हिस्से सड़क से चिपक गए थे इसलिए उसे खींचकर फेंका गया.


वीडियो में तीन पुलिस कर्मी डेड बॉडी को फेंकते नजर आ रहे हैं. पुलिस की शर्मनाक हरकत को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं.


तेज वाहन के चपेट में आ गया था शख्स


दरअसल, रविवार की सुबह जिले के फकुली ओपी क्षेत्र के हाईवे पर एक तेज वाहन की चपेट में आने के कारण शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. उसका शव क्षत-विक्षत हालत में हाईवे पर पड़ा हुआ था. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पुल के ऊपर से नहर में फेंक दिया. इसका वीडियो किसी ने बना लिया और वायरल कर दिया.



एक पुलिसकर्मी निलंबित 


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के संबंध में मुजफ्फरपुर पूर्वी के डीएसपी सहियार अख्तर ने कहा कि बीते 08 अक्टूबर को फकुली ओपी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने डेड बॉडी के कुछ पार्ट को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं कुछ बचे पार्ट को उठाकर नहर में फेंक दिया. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. वायरल वीडियो को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं. वहीं, पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 'वीडियो में दिख रहे तीनों पुलिसकर्मियों को प्रथम दृष्टया दोषी माना गया हैं.  जिसमें चालक सिपाही को निलंबित किया गया है एवं 2 गृहरक्षकों को ड्यूटी से क्लोज कर आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई जा रही है.'


ये भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav: पटना जू के 50 वर्ष पूरे होने पर मंत्री तेज प्रताप ने मनाया समारोह, 'हूलॉक गिब्बन एनक्लोजर' का किया उद्घाटन