सहरसा: बिहार के सहरसा में रविवार को प्रेक्षागृह में युवा आरजेडी कार्यकर्ताओं के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) भी शामिल हुए. सभा संबोधन के दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी अगर सबसे ज्यादा डरती है तो बिहार से डरती है और बिहार में अगर किसी नेता से डरती है तो वो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से बीजेपी डरती है. साजिश चलता रहेगा घबराना नहीं है. कुछ होना जाना नहीं है. आप लोग एक रहिए चट्टानी एकता के साथ तो कुछ नहीं होना है. 


षड्यंत्र और साजिश तो चल ही रहा है इतना सबकुछ कर लिया हमारे मां को, पिता को, भाई को, बहन को, जिजाओं को, उनके माता पिताओं को उनके संबंधियों को किसको छोड़ा है? कोई दिक्कत की बात नहीं है.


सत्य के बल पर ही हमलोग जीतेंगे- तेजस्वी यादव


तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी का जब गुणगान करने लगिएगा और उनके साथ चले जाएगा तो डिटर्जेंट पाउडर का ऐड सब फेल हो जाएगा. वाशिंग पाउडर किसी को को भी क्लीन कर देगा. एजेंसी इसके पीछे उसके पीछे लगी रहती है. पता नहीं किसको-किसको उठाकर ले जा रहा हैं. सुप्रीम कोर्ट के फटकार के बाद भी पता नहीं क्या-क्या कर रहे हैं, लेकिन लड़ाई हम लोग लड़ेंगे, कठिनाइयां आएगी, लड़ाई तगड़ा होगा, लेकिन अंत में विजय सत्य का ही होता है और सत्य के बल पर ही हमलोग जीतेंगे. 


कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी का किया जोरदार स्वागत


डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि अभी तो बीजेपी को बिहार से बाहर किए. अभी बीजेपी वाले कर्नाटका और हिमाचल में हारे हैं. अभी छतीसगढ़ हारेंगे, तेलंगना हारेंगे, मध्य प्रदेश हारेंगे, बीजेपी राजस्थान हारेगी. देख लीजिएगा. हम लोग सब गोलबंद हुए हैं, एकजुट हुए हैं और लड़ाई हम लोग को लड़ना है. बता दें कि तेजस्वी यादव सहरसा पहुंचने के बाद पहले सर्किट हाउस पहुंचे. वहां कार्यक्रताओं से मुलाकात किए. इसके बाद  उन्होंने अपने काफिले के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने सर्किट हाउस पहुंचे. कार्यक्रताओं ने तेजस्वी का जोरदार स्वागत किया. वहीं, इस दौरान लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई थी. 


ये भी पढ़ें: Bihar Caste Survey: जातीय सर्वे की रिपोर्ट के विरोध में उतरे जेडीयू सांसद, पार्टी छोड़ने के सवाल पर कहा- 'CM नीतीश के निर्देश...'