मुंगेर: जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के अदलपुर में बुधवार की देर शाम भाभी ने अपने ही 26 वर्षीय देवर अभिषेक कुमार की चाकू गोदकर हत्या (Munger News) कर दी. मृतक की पहचान अदलपुर निवासी उपेंद्र मंडल के 26 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि अभिषेक कुमार को परिजन थाना ले जा रहे थे. इस बीच रास्ते में ही किसी के सुझाव पर घायल अवस्था में ही उसे सदर अस्पताल ले आए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, अभिषेक कुमार की शादी इस वर्ष 30 मई को खरगपुर थाना क्षेत्र के धपरी मोड़ निवासी वीरेंद्र सिंह की पुत्री कंचन कुमारी के साथ हुई थी. अभिषेक कुमार छह भाइयों में चैथा है, जिसे तीसरे भाई निवास मंडल की पत्नी सोनी कुमारी ने चाकू मारा है. घटना का कारण बिजली विवाद बताया जा रहा है.


बिजली कनेक्शन को लेकर हुआ था विवाद


वहीं, मृतक के पिता उपेंद्र मंडल ने बताया कि निवास मंडल का अपना निजी बिजली कनेक्शन है. शेष पांच भाई एक साथ रहते हैं. बुधवार को अभिषेक ने अपना पंखा चलाया तो आरोपित सोनी कुमारी ने उस पर बिजली कनेक्शन बायपास कर पंखा चलाने का आरोप लगाया. इसके बाद अभिषेक किसी कारण से अपनी पत्नी के साथ गाली गलौज कर रहा था. इस दौरान आरोपित को लगा कि अभिषेक उसे ही गाली दे रहा है. इससे नाराज ने सोनी ने चाकू निकाली और उसे चाकू मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया.


'मामले की जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी'


वहीं, इस मामले को लेकर धरहरा थानाध्यक्ष पप्पू सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. घटना अदलपुर गांव की है. आरोपी महिला फरार है. मामले की जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Uttarakashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी टनल से बाहर निकले छपरा के सोनू शाह, 17 दिन से अटकी थीं परिजनों की सांसें, अब छाई खुशी