पटना: टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) गुरुवार को पटना पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने वाली बात पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वो क्यों नहीं बन सकते हैं? तेजस्वी बहुत अच्छा लड़का है. इसके साथ ही वो योग्य है. उनको लालू यादव से ये चीजें विरासत में मिली है. बात सिर्फ ये ही नहीं विरासत के साथ साथ उनको तजुर्बा भी हो गया है. तेजस्वी की तारीफ में बोले कि वो बहुत अच्छा कर रहा है. 


'आईएएस या आईपीएस की ट्रेनिंग की जरूरत नहीं'


शत्रुघ्न सिन्हा बोले कि मुझे लगता है प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री बनने के लिए आईएएस या आईपीएस की ट्रेनिंग की जरूरत नहीं है. इसके लिए समर्थकों और उनकी संख्या ही काफी होती है. कहा कि हमारे मित्र लालू यादव से विरासत में बहुत कुछ मिला है. इसके साथ ही अच्छी सोच है उसकी, बिहार के लिए काफी अच्छा काम कर रहा है.



टीएमसी सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज देश में कई मुख्यमंत्री को देख लें और प्रधानमंत्री को ही देख लें. लोग कहते हैं कि प्रधानमंत्री चाय बेचते बेचते पीएम बन गए. मैं नहीं मानता हूं. मैंने उनको नहीं देखा आज तक ऐसा करते हुए. वो किस स्टेशन पर या किस जगह चाय बेचते थे, किसी ने नहीं जाना है. उनकी चाय बेचने वाली बात बस एक प्रचार तंत्र का हिस्सा है और कुछ नहीं है. 


तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर तनातनी


बिहार की राजनीति में तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने  को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे. लगातार नेताओं का बयान जारी है कि मार्च में उनको सीएम बनाया जाएगा. नीतीश कुमार खुद उनकी ताजपोशी करेंगे. इसे लेकर आरजेडी की ओर से तो साफ संकेत दिए गए हैं, लेकिन जेडीयू में टूट है. इसी कारण डील की बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा पार्टी से अलग हो गए. उधर, ललन सिंह ने भी विचार करने की ही बात कही थी. देखा जाए तो नीतीश कई दफे ये बोल चुके हैं कि आगे तेजस्वी ही नेतृत्व करेंगे.


यह भी पढ़ें- VIDEO: पटना में BTSC कैंडिडेट्स पर बरसी पुलिस की लाठी, 4 साल पुरानी बहाली को लेकर प्रदर्शन, हिरासत में छात्र