पटना: बिहार बोर्ड (Bihar Board) के अध्यक्ष आनंद किशोर (BSEB Bihar Board Anand Kishore) ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस की. कहा कि राज्य के सभी 1500 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है. पहली बार यूनिक कोड जारी किया गया था. अब आगे भी ऐसी ही व्यवस्था बनी रहेगी. इस बार मैट्रिक की परीक्षा में कुल 171 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया जबकि 117 मुन्नाभाई पकड़े गए. सिर्फ सुई वाली घड़ी की ही अनुमति दी गई थी. 


स्टूडेंट के सामने खोले गए प्रश्न पत्र


आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश की अनुमति दी गई थी. इस बार पहली बार इंटर की तरह मैट्रिक में भी स्टूडेंट के सामने ही प्रश्न पत्र खोले गए. यह काफी सफल प्रयोग रहा. आगे के वर्षों में भी ऐसी व्यवस्था लागू रहेगी ताकि पारदर्शिता बनी रहे. सभी विषयों के 10 सेट प्रश्न पत्र तैयार किए गए थे. जीरो टॉलरेंस नीति के तर्ज पर परीक्षा संचालित की गई थी.


कब तक आ सकता है रिजल्ट?


24 फरवरी से इंटर का मूल्यांकन शुरू होगा. मूल्यांकन को पांच मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. मैट्रिक का मूल्यांकन एक से 12 मार्च तक होगा. मैट्रिक का रिजल्ट 31 मार्च या अप्रैल के पहले सप्ताह तक जारी हो सकता है. इंटर का रिजल्ट मार्च में घोषित होगा.


वहीं, शिक्षकों से अनुरोध किया गया है कि जो मैट्रिक और इंटर मूल्यांकन की अर्हता रखते हैं वो दोनों मूल्यांकन में शामिल हो सकते हैं. सभी मूल्यांकन केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में कंप्यूटर की व्यवस्था की गई है. चेकर और मेकर के माध्यम से मूल्यांकन किया जाएगा. इंटर के लिए कुल 123 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं जबकि मैट्रिक के लिए 172 मूल्यांकन केंद्र बनाए जाएंगे.


यह भी पढ़ें- Patna Violence: सरकार बदलेगी, फाइल खुलेगी! फतुहा में 3 लोगों की हत्या पर खूब बरसे विजय सिन्हा, कहा- सुरक्षा दीजिए