Bihar News: बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की ड्यूटी टाइमिंग का मुद्दा भी उठाया गया. इसको लेकर विपक्ष ने हंगामा कर दिया. विपक्ष के विधायकों ने जब शिक्षकों की ड्यूटी टाइमिंग को लेकर सवाल किया तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका जवाब देते हुए विपक्ष को आश्वासन दिया कि वो आज ही से शिक्षकों के ड्यूटी टाइमिंग में बदलाव कर देंगे.


सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम पहले ही कह चुके हैं कि  शिक्षकों का समय 9 बजे से 5 बजे तक नहीं होना चाहिए, समय 10 बजे से 4 बजे तक होना चाहिए, ये हमने कहा है और इसे अभी नहीं माना गया है. हम आज ही तुरन्त बुलाकर बात करेंगे. उन्होंने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा, "आप ही लोग ये देख रहे थे, कहते न कि नहीं सुना. कहते तो हम उसी समय में करते, आज ही हम बुलाकर बात करेंगे. हम भी पढ़ते थे न. 9 बजे से पांच बजे तक शिफ्ट ठीक नहीं है, तुरंत सुधार करवा देते हैं. आज ही हम देख लेते हैं. आप बता रहे हैं तो आपको हम बधाई देते हैं."


केके पाठक को बदलना होगा अपना आदेश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधानसभा में दिए गए आश्वासन के बाद साफ तौर पर जाहिर है कि अब शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को अपना आदेश बदलना होगा. दरअसल, केके पाठक की तरफ से ही शिक्षकों की ड्यूटी टाइमिंग में बदलाव किया गया था. उनकी तरफ से सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखकर ये फरमान जारी किया गया था.


डीएम को लिखे पत्र में यह भी कहा गया था कि अगर आवश्यकता हो तो चुनावी ड्यूटी में भी शिक्षकों और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को लगाया जा सकता है. उनकी ड्यूटी शाम 5 बजे के बाद ही लगाई जा सकती है ताकि स्कूल की पढ़ाई बाधित ना हो. दरअसल, चुनावी कामों में अक्सर शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाती है. जिसकी वजह से स्कूल टाइम में शिक्षक चुनावी काम में लगे रहते है तो वो बच्चों को नहीं पढ़ा पाते. केक पाठक के इस फरमान का शिक्षक लंबे समय से विरोध कर रहे थे.  


ये भी पढ़ें: Bihar News: औरंगाबाद में बारात से लौट रही नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता ने मां को बताई पूरी आपबीती