Sanchar Saathi Mobile App: भारत सरकार ने फ्रॉड और धोखाधड़ी करने वाले फोन कॉल पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ी पहल की है. भारतीय दूरसंचार विभाग ने संचार साथी नाम से एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. जिससे धोखाधड़ी वाली फोन कॉल आने पर किसी भी संदिग्ध सूचना की रिपोर्ट करना आसान हो गया है. इस ऐप के जरिए फ्रॉड कॉल वाले नंबरों को आसानी से चिन्हित कर सकते हैं.   

Continues below advertisement

इसके साथ ही दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को दूरसंचार विभाग की दो अन्य पहलों नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन 2.0 के लिए दृष्टिकोण और डिजिटल भारत निधि से फाइनेंस्ड 4G मोबाइल साइट पर इंट्रा सर्किल रोमिंग की भी शुरुआत की है.

ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं की संख्या 94 करोड़ पहुंची 

Continues below advertisement

दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि देश में ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं 94 करोड़ के करीब पहुंच गई है. 53 करोड़ लोग इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि 2030 तक भारत के 2.70 गांवों में आप्टिकल फाइबर सेवा का विस्तार किया जाएगा. ताकि ग्रामीण इलाकों में भी सुविधाओं का विस्तार हो सके. जिससे इंट्रा सर्किल रोमिंग सुविधा से भी लोगों को फायदा मिलेगा. सिंधिया ने बताया कि 2030 तक 5जी सेवा के विस्तार और 6जी सेवा की शुरुआत को देखते हुए 2000MHz स्पेक्ट्रम की आवश्यकता होगी. जिसको लेकर कैबिनेट ने 687 ने मेगाह‌र्त्ज स्पेक्ट्रम की रिफार्मिंग को मंजूरी दी है.

संचार साथी से मिलेगी ये सुविधा

संचार साथी ऐप के जरिए यूजर जान सकेगा कि उसके नाम पर धोखाधड़ी से और कनेक्शन तो नहीं लिए गए हैं. वो उसे ब्लॉक भी कर सकता है. इस ऐप से यूजर्स के फोन को ट्रैक भी किया जा सकता है. ऐप के जरिए आप किसी भी तरह के स्कैम और फ्रॉड की शिकायत भी कर सकते हैं. इससे पहले साल 2023 में दूरसंचार विभाग ने संचार साथी की वेबसाइट लॉन्च की थी. धोखाधड़ी करने वाली फोन कॉल के खिलाफ ये काफी प्रभावी साबित हुई थी. ऐप की मदद से मोबाइल हैंडसेट की प्रमाणिकता भी आसानी से जांची जा सकती है. 

यह भी पढ़ें: पटना पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, संविधान सुरक्षा सम्मेलन को किया संबोधित, जानें क्या कुछ कहा?