Road Accident In Nawada: बिहार के नवादा से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है, जहां शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक अधिकारी और एक कर्मचारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौत की जानकारी मिलते ही नवादा के जिलाधिकारी, अनुमंडल अधिकारी सहित तमाम अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और मृतकों के परिवार से मिले. साथ ही संवेदना व्यक्त की. 

Continues below advertisement

अज्ञात गाड़ी ने बाइक को पीछे से धक्का मार दिया

जानकारी के मुताबिक अकबरपुर प्रखंड के पचगामा गांव के पास एक अज्ञात गाड़ी ने बाइक को पीछे से धक्का मार दिया, जिससे बाइक पर सवार दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसकी जानकारी तुरंत आपातकालीन सेवा 112 पुलिस को मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पहचान नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव निवासी लगभग 45 वर्षीय अनुज कुमार के रूप में की गई है, जो जिले के सिरदला प्रखंड के अंचल कार्यालय में नाजिर के पद पर तैनात थे.

Continues below advertisement

वहीं दूसरे मृतक की पहचान कौवाकोल प्रखंड के रहने वाले लगभग 45 वर्षीय ओमप्रकाश कुमार के रूप में की गई है, जो सिरदला अंचल कार्यालय में अंचल निरीक्षक (सीआई) के पद पर तैनात थे. अधिकारी और कर्मचारी दोनों अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद अपने आवास पर नवादा लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार अधिकारी और कर्मचारी की मौत हो गई.

इस मामले की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. जानकारी मिलते ही पांच मिनट के अंदर नवादा के जिला अधिकारी रवि प्रकाश, एडीएम चंद्रशेखर आजाद और एसडीओ अखिलेश कुमार सहित तमाम अधिकारी अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिवार से मुलाकात करके उन्हें आश्वासन दिया. घटना के बाद मृतक के परिवार को सूचना मिली और परिवार के लोग भी अस्पताल में पहुंच चुके हैं.

एक महीना पहले दुर्घटना में घायल हुए थे सीआई 

बताया जाता है कि एक महीना पहले भी अंचल निरीक्षक ओमप्रकाश कुमार पचगामा के पास ही शनिवार के दिन सड़क दुर्घटना में एक अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उस समय भी आपातकालीन सेवा 112 की पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था और फिर परिवार के लोगों को सूचना दी गई थी. आज फिर से एक महीने के बाद शनिवार के दिन ही उनकी मौत हो गई है. घटना के बाद नेमदारगंज की थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः नालंदा सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक और खलसी की मौत, टक्कर मार कर भाग निकला ट्रक ड्राइवर