Rahul Gandhi Bihar Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान वे पटना के बापू सभागार में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में पहुंचे. यह आयोजन संविधान के महत्व, उसकी सुरक्षा और समाज के कमजोर वर्गों के अधिकारों पर चर्चा के लिए किया गया है. कार्यक्रम के दौरान गेट पर मीडिया के लिए विशेष पास जारी किए गए, जो भारतीय संविधान के पहले पन्ने के डिज़ाइन पर आधारित थे. लाल रंग के इस पास पर एक तरफ़ “The Constitution of India” और दूसरी तरफ़ सम्मेलन की जानकारी अंकित थी.
कार्यक्रम में केवल कार्यकर्ताओं को प्रवेश दिया गया, जिससे स्पष्ट है कि यह एक आंतरिक संवाद पर केंद्रित आयोजन था.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने संविधान को लोकतंत्र की आत्मा बताते हुए इसके संरक्षण और कमजोर वर्गों के अधिकारों की सुरक्षा पर जोर दिया. सम्मेलन के जरिए संविधान की बुनियादी धाराओं और उनकी प्रासंगिकता पर कार्यकर्ताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया. मीडिया की एंट्री नियंत्रित होने के बावजूद, सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति और संविधान की सुरक्षा को लेकर चर्चा ने कार्यक्रम को एक महत्वपूर्ण राजनीतिक संदेश का मंच बना दिया.
राहुल गांधी के दौरे को लेकर सियासत तेजवहीं बिहार में राहुल गांधी के दौरे को लेकर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी राहुल गांधी पर हमलावर हो गई है. मंत्री शिवेश राम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस ने अंबेडकर का अपमान किया है. देश के पहले पीएम राजेंद्र प्रसाद को अपमानित करके अंतिम समय में उन्हें पटना भेजने का काम कांग्रेस ने किया. बीपी सिंह के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में अंबेडकर को भारत रत्न देने का काम किया गया. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि राहुल गांधी संविधान की बात करके घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. कम्युनिस्टों के साथ कांग्रेस ने अंबेडकर को चुनाव हराने का काम किया. अंबेडकर से किए गए बर्ताव को लेकर कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए.