समस्तीपुर: पुलिस ने दो मई को जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलौथ इंडस्ट्रियल एरिया स्थित श्री बालाजी इंडस्ट्रियल में रंगदारी की मांग को लेकर की गई गोलाबारी की घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसको लेकर मंगलवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. सदर डीएसपी मो. एसएस फाखरी ने बताया कि श्री बालाजी इंडस्ट्रियल पर हुई गोलीबारी की घटना को लेकर अशोक कुमार गुप्ता के द्वारा चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मुसरीघरारी थाना में लिखित आवेदन दिया गया था.


घटना के उद्भेदन और इसमें शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी हृदयकांत के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया था. तकनीकी सूचना एवं सीसीटीवी तथा अनुसंधान के आधार पर इस घटना में संलिप्त अपराधियों को मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलॉथ निवासी गणेश राय के पुत्र अमित कुमार उर्फ छोटे सरकार के घर की घेराबंदी कर की गई. छापेमारी में अमित सरकार व उनके अन्य तीन सहयोगियों को एक देशी पिस्टल व गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. गोलीबारी की घटना में प्रयुक्त किए गए दोनों बाइक को भी बरामद किया गया है.


ये भी पढ़ें- Bihar Poisonous Liquor: गया में शादी समारोह के बाद जश्न में खुलीं शराब की बोतलें, 3 लोगों की मौत, 9 लोग गंभीर


छोटे सरकार ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की


पुलिस के द्वारा विस्तृत पूछताछ में अमित कुमार उर्फ छोटे सरकार ने घटना में अपनी व अपने सहयोगी की संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अन्य अपराधियों की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के चंदौली निवासी नागेंद्र पाठक के पुत्र चमन पाठक, मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के सुआपाकर निवासी महेश्वर राय के पुत्र प्रभात कुमार उर्फ मोनू एवं बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र के सोनगा निवासी प्रमोद राय के पुत्र कौशल राय के रूप में की गई है. 


ये भी पढ़ें- Nawada News: सड़क हादसे में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी की मौत के बाद पसरा मातम, सिरदला प्रखंड में थे पदस्थापित