नवादा: जिले के सिरदला प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संजय कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई. मंगलवार की देर शाम नालंदा जिले के पावापुरी सहायक थाना क्षेत्र के दुर्गापुर के पास ई-रिक्शा पलटने से उनकी मौत हुई है. वें रिक्शा पर सवार होकर अपने पैतृक गांव घोषरामा जा रहे थे. इसी दौरान पावापुरी मोड़ से सामान खरीद कर वापस गांव लौट रहे थे. इस घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं.


घटना में घायल पंकज कुमार ने बताया कि ई-रिक्शा पर क्षमता से अधिक नौ यात्री सवार थे. दुर्गापुर गांव के पास मोड़ पर चालक का संतुलन बिगड़ गया और ई-रिक्शा पलट गई और नहर में गिर गई. इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से सभी लोगों को भगवान महावीर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संजय को मृत घोषित कर दिया. वहीं, अन्य घायलों का इलाज जारी है.


ये भी पढ़ें- Bihar Poisonous Liquor: गया में शादी समारोह के बाद जश्न में खुलीं शराब की बोतलें, 3 लोगों की मौत, 9 लोग गंभीर


घटना की सूचना के बाद मचा कोहराम


इधर, घटना की जानकारी मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया. परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, नवादा की प्रभारी श्रम अधीक्षक पूनम कुमारी ने कहा कि जानकारी मिलने के बाद हम लोग मौके पर पहुंचे रहे हैं. बहुत ही दुखद घटना है. इसकी जानकारी हम लोगों को मिली है. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संजय कुमार अपने कार्य में काफी रूचि रखते थे और किसी भी समय उनको कुछ भी काम दिया जाता था तो उसका दायित्व भी अच्छे से निभाते थे.


ये भी पढ़ें- Bihar Caste Census: अब एक जून को होगी जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक, बीजेपी सहित तमाम दलों की मिली रजामंदी