पटना: रूपेश हत्याकांड के खुलासे के बाद जारी विवाद के बीच रविवार को रूपेश के परिजनों ने सीएम नीतीश कुमार से उनके पटना स्थिति आवास पर मुलाकात की. मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में रूपेश के बड़े भाई, पत्नी और बच्चे शामिल थे. इस दौरान बिहार पुलिस के डीजीपी एसके सिंघल और एसएसपी उपेंद्र शर्मा भी मौके पर मौजूद रहे. मिली जानकरी अनुसार सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे परिजनों ने हत्या मामले की जांच सीबीआई से कराने को लेकर कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है. हालांकि, उन्होंने सीएम नीतीश से मामले में न्याय की गुहार लगाई है.


रूपेश सिंह के बड़े भाई ने कही ये बात


इधर, सीएम नीतीश से मिलकर निकलने के बाद रूपेश सिंह के बड़े भाई ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पटना पुलिस ने जो खुलासा किया है, वह अपराधी के कहने पर किया है. हम यह चाहते हैं कि पुलिस इस पूरे हत्याकांड के तह तक जाए और मामले की निष्पक्ष जांच करे. उन्होंने कहा कि हमें न्याय चाहिए अब वो चाहे बिहार पुलिस दे या सीबीआई.


तेजस्वी यादव ने लगाया ये आरोप


बता दें कि बिहार के चर्चित रूपेश हत्याकांड को लेकर पटना पुलिस ने थ्योरी दी है, विपक्ष उसे मानने को तैयार नहीं है. लिहाजा वो बिहार पुलिस की जांच और सीएम नीतीश पर लगातार सवाल उठा रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तो सीएम नीतीश कुमार पर अपने चहेते अधिकारी और नेता को बचाने का आरोप भी लगाया है.


इधर, एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने पहले ही नीतीश कुमार से इस पूरे मामले की हाई कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच कराने की मांग की है. वहीं, बीजेपी सांसद राम कृपाल यादव ने भी कहा है कि ये बेहद संवेदनशील मामला है, इसकी सही तरह से जांच होनी चाहिए.


क्या है पूरा मामला?


गौरतलब है कि 12 जनवरी,2021 को बाइक सवार चार अपराधियों ने पटना के पुनाईचक इलाके में इंडिगो एयरलाइंस में स्टेशन मैनेजर के पद पर कार्यरत रूपेश सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी थी. हालांकि, पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दावा किया है कि रोडरेज की घटना में रूपेश की हत्या हुई थी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी रितुराज को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.