Bihar RRB NTPC Student Protest: गया में बेकाबू हुए छात्र, भभुआ इंटरसिटी के तीन बोगियों में लगाई आग

RRB द्वारा आयोजित परीक्षा में बोर्ड द्वारा कई पदों के लिए एक ही उम्मीदवार का चयन किया गया है, जिसके कारण कई छात्र सलेक्शन से वंचित हो गए हैं. इसी बात से नाराज होकर वे प्रदर्शन कर रहे हैं

ABP Live Last Updated: 26 Jan 2022 11:41 PM
सुपौल में छात्रों का हंगामा

प्रदेश के सुपौल जिले में भी छात्रों का हंगामा शुरू हो गया है. बुधवार को छात्रों ने शहर में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, ट्रैन रोकने की भी योजना है. वे स्टेशन चौक पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Gaya: NTPC छात्रों आउटर सिग्नल पर खड़ी ट्रेन में लगाई आग, हालात बदतर

 





गया में आक्रोशित छात्रों ने किया डबल अटैक

आरआरबी द्वारा आयोजित एनटीपीसी सीबीटी-1 की परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी के विरोध में तीसरे दिन भी छोत्रों का प्रदर्शन जारी रहा. आक्रोशित छात्रों ने बुधवार की सुबह गया में श्रमजीवी एक्सप्रेस को निशाना बनाया. छात्रों ने आउटर पर खड़ी ट्रेन में आग लगा दी. हालांकि, इसके बाद गया पुलिस और रेल पुलिस ने आक्रोशित छात्रों को खदेड़ दिया. लेकिन छात्रों ने शाम 4 बजे दोबारा आउटर पर खड़ी भभुआ-इंटरसिटी एक्सप्रेस के तीन स्लीपर कोचों को आग के हवाले कर दिया है. घटना के बाद अग्निशमन टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास करने में जुटी है.

बिहार के छात्रों के समर्थन में आए खेसारी लाल यादव

 





तेज प्रताप यादव ने सरकार पर साधा निशाना

 





पूर्व मध्य रेल के जीएम का बड़ा बयान

गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्व मध्य रेल के मुख्यालय पहुंचे जीएम अनुपम शर्मा ने छात्रा आंदोलन के संबंध में कहा कि रेलवे ने अपना सारा काम जो एक प्रोसीजर होता है, उसी के हिसाब से किया है. आगे भी ऐसा ही होता रहेगा. नियमों के अनुसार ही काम पूरा हुआ है. ऐसे में मैं छात्रों से अपील करता हूं कि वे शांति बनाए रखें और रेलवे को सुचारू रूप से चलने में सहायता दें. 

जहानाबाद में पुलिस ने किया बल प्रयोग

बिहार के जहानाबाद जिले में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर बल प्रयोग किया है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आँसू गैस के कई गोले छोड़े. वहीं, हवाई फायरिंग भी की. ये देख सभी छात्र ट्रैक छोड़कर भाग निकले. हालांकि, पुसिल की बर्बरता से नाराज छात्र पुलिस पर पथराव कर रहे हैं.

बैकग्राउंड

RRB NTPC Result 2021 Bihar Student Protest LIVE: आरआरबी द्वारा आयोजित एनटीपीसी सीबीटी-1 के परीक्षाफल में गड़बड़ी से नाराज अभ्यर्थियों का आंदोलन बुधवार को भी जारी रहा. प्रदेश के कई जिलों में रेलवे स्टेशनों पर रिजल्ट में धांधली से नाराज छात्रों उग्र प्रदर्शन किया. बुधवार की सुबह छात्रों ने कई रूटों पर रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड पर सैकड़ों की संख्या में जुटे छात्रों ने दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर हंगामा किया और ट्रैक जाम किया. वहीं, गया में जंक्शन के आउटर सिग्नल पर खड़ी एमटी ट्रेन के कोच में आग लगा दी गई.


गया के एसएसपी ने क्या कहा?


इस संबंध में गया के एसएसपी आदित्य कुमार ने कहा कि हमने पहले भी डिप्लॉयमेंट किया था. शरारती तत्वों ने ट्रेन में आग लगाई है. रेलवे बोर्ड ने कमेटी का गठन किया है. हम अपील करना चाहेंगे कि छात्र उत्तेजित ना हों. हमलोग भी उन्हीं की मदद के लिए हैं. हमलोग मदद भी कर रहे हैं, लेकिन कानून को अपने हाथ में लेंगे तो फिर उसके तहत कार्रवाई होगी. छात्रों से बात करने की कोशिश की गई थी लेकिन वो इच्छुक नहीं थे.


Patna News: सड़क पर तमाशा कर रहा था IGIMS का शराबी डॉक्टर, पुलिस ने किया गिरफ्तार


इस बात से नाराज हैं छात्र 


बता दें कि 13 पदों के लिए आयोजित परीक्षा में बोर्ड द्वारा कई पदों के लिए एक ही उम्मीदवार का चयन किया गया है, जिसके कारण कई छात्र सलेक्शन से वंचित हो गए हैं. इसी बात से नाराज होकर वे प्रदर्शन कर रहे हैं. आक्रोशित छात्रों का कहना है कि रिजल्ट में जब तक सुधार नहीं होगा उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. आक्रोशित छात्र रेल मंत्री को बुलाने की मांग कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं.


हालांकि, लगातार आंदोलन और प्रदर्शन के बाद रेलवे बोर्ड बात करने के लिए तैयार हो गया है. आंदोलनकारी छात्रों की मांग के मद्देनजर रेलवे ने एक कमेटी बनाने का फैसला लिया है. साथ ही रेल मंत्रालय (Indian Railways) ने गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (RRB-NTPC) और रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की लेवल 1 की परीक्षाओं पर रोक लगा दी है.


यह भी पढ़ें -


Muzaffarpur News: छात्रा से फोन पर 'गंदी बात' करता था मास्टर, लोगों ने जमकर पीटा, फिर कर दिया पुलिस के हवाले


Padma Shri to Shaibal Gupta: पद्मश्री से नवाजे जाएंगे मशहूर अर्थशास्त्री शैबाल गुप्ता, CM नीतीश ने जताई खुशी, ट्वीट कर कही ये बात

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.