पटनाः 'बिहार में बहार है नीतीशे कुमार है' यह लाइन आपने जरूर सुनी होगी लेकिन राज्य में हो ऐसी-ऐसी घटनाएं हो रही हैं जिस जानकर आपके मन में यही सवाल उठेगा कि ये कैसी बहार है. बिहार में आरजेडी के विधायक रीतलाल यादव (RJD MLA Ritlal Yadav) के भाई पर जान से मारने का गंभीर आरोप लगा है. इस मामले में राजधानी पटना के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. पूरा मामला पटना के जिले के खनन विभाग (Mining Department Patna) का है.

इस पूर मामले में पीड़ित खनन विभाग के इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने एबीपी न्यूज को बताया कि उन्होंने अवैध बालू ओवर लोड ढोने के आरोप में एक ट्रक को फाइन किया था. इससे नाराज कुछ लोग खनन विभाग के कार्यालय पहुंच गए. जिला कार्यालय से नंबर लिया और वहीं से फोन पर जान से मारने की धमकी देने लगे. धमकी देने वालों ने खुद को आरजेडी के बाहुबली विधायक रीतलाल का नाम लिया. कहा गया कि वो रीतलाल यादव के भाई हैं. रीतलाल का नाम सुनते ही सभी डर गए. इसके बाद कोतवाली थाने में बीते मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: कार्तिक सिंह के बचाव में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, BJP नेताओं पर भड़की पार्टी, बिहार सरकार से की ये मांग

दिए गए आवेदन में यह भी कहा गया है कि कार्यालय में उपस्थित लिपिक एवं सहयोगी कर्मी और होमगार्ड के जवानों के साथ गाली-गलौज की गई. जान से मारने की धमकी के अलावा सरकारी गाड़ी पर हाईवा चढ़ाने की धमकी, रास्ते में गोली मारने और देख लेने तक की धमकी दी गई. यह भी कहा गया कि प्रशासन, थाना प्रभारी, आरक्षी अधीक्षक, समाहर्त्ता कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं. लिपिक द्वारा दिए गए कागजात को हाथ से छीनकर, फाड़कर मुंह पर फेंक दिया गया.

आरजेडी ने कहा- कानून से कोई नहीं बच सकता

इधर, इस मामले में जब एबीपी न्यूज ने आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव (RJD Shakti Yadav) से बात की तो उन्होंने कहा कि कोई भी कानून से बच नहीं सकता है. चाहे कोई रसूखदार हो या फिर आम व्यक्ति. कहीं किसी को डरने की जरूरत नहीं है. जो भी गलत करेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- VIDEO: भोजपुरी के बाद हरियाणवी गाने में दिखा खेसारी लाल का जलवा, सपना चौधरी के साथ यूट्यूब पर कर रहे हैं ट्रेंड