Rohini Acharya News: सारण लोकसभा सीट से 2024 के चुनाव में लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य मैदान में हैं. उन्होंने चुनावी हलफनामा में जो जानकारी दी गई है उससे कई चीजें पता चली हैं. रोहिणी के पास दो करोड़ 99 लाख 55 हजार 925 की कुल संपत्ति है जबकि उनके पति के पास 6 करोड़ 92 लाख 40 हजार 438 रुपये की संपत्ति है. रोहिणी के पास कोई वाहन नहीं है. हालांकि उनके पति के पास है. उनके पास सोने और चांदी भी हैं.


पटना के एमपी-एमएलए कॉलोनी में बताया घर


वहीं दूसरी ओर बीजेपी लगातार रोहिणी आचार्य को सिंगापुर की बहू कहकर सवाल उठाते हैं. हालांकि रोहिणी आचार्य ने अपने चुनावी हलफनामे में बता दिया है कि उनका घर पटना में है. चुनावी हलफनामे में उन्होंने पटना के एमपी-एमएलए कॉलोनी, कौटिल्य नगर में अपने घर के होने की जानकारी दी है. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने भी इसी पते का उल्लेख किया था.


रोहिणी आचार्य के पास 20 लाख रुपये नकद


रोहिणी आचार्य की संपत्ति की बात की जाए तो उनके पास 20 लाख रुपये हैं जबकि उनके पति समरेश सिंह के पास 10 लाख रुपये कैश है. इसके साथ ही रोहिणी आचार्य के पास कुल 495 ग्राम सोना है. 5.5 किलोग्राम चांदी है. पांच लाख से अधिक मूल्य के कीमती पत्थर भी हैं. पति समरेश सिंह के पास 390 ग्राम सोना है. चार किलो चांदी है. कीमती पत्थर भी है जिसकी कीमत करीब सात लाख रुपये है.


रोहिणी आचार्य के बच्चों के पास भी संपत्ति


रोहिणी ने जो आईटीआर फाइल की है उसके मुताबिक 2012-23 के बीच में लगभग 3.16 लाख रुपये कमाई हैं. कमाई का स्रोत रोहिणी ने किराया बताया है. उनके पति की भारत के साथ सिंगापुर में संयुक्त कमाई 6.5 करोड़ से अधिक हुई है. तीन बच्चों के पास 43 लाख, 31 लाख और 18 लाख से अधिक संपत्ति है.


यह भी पढ़ें- Ram Kripal Yadav: 'पाटलिपुत्र में 6 विधानसभा... हम एक भी नहीं जिता पाए', रामकृपाल यादव ने क्यों कही ये बात?