Bihar Congress: बिहार कांग्रेस में एआईसीसी पर्यवेक्षक के रूप में फुरकान अंसारी की नियुक्ति की गई है. फुरकान अंसारी को पर्यवेक्षक बनाया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने मौजूदा आम चुनावों के लिए बिहार में एआईसीसी पर्यवेक्षक के रूप में फुरकान अंसारी की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है. इसको लेकर एक लेटर भी जारी किया गया है.


फुरकान अंसारी रह चुके सांसद


बता दें कि झारखंड से फुरकान अंसारी को 2004 में गोड्डा लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सांसद बनने का मौका मिला था. बाद के चुनावों 2009 और 2014 के चुनाव में फुरकान अंसारी दूसरे स्थान पर इस सीट से रहे. वहीं, लोकसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस काफी एक्टिव है. बिहार की सीटों को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकी हुई है. कांग्रेस आरजेडी के साथ बिहार में चुनाव लड़ रही है. सभी सीटों पर जोरों शोरों से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है.


 इन सीटों पर चुनावी मैदान में हैं कांग्रेस के उम्मीदवार


बता दें कि कांग्रेस बिहार में नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है. भागलपुर सीट से अजीत शर्मा, कटिहार से तारिक अनवर और किशनगंज से मो. जावेद के नाम की घोषणा कांग्रेस पहले ही कर चुकी है. इन सीटों पर चुनाव भी हो चुका है. इसके बाद छह सीटों पर भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दी थी. वहीं, पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से मीरा कुमार के बेटे अंशुल अभिजीत को टिकट मिला है. इसके अलावे कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश यादव के बेटे आकाश सिंह को टिकट मिला है. आकाश सिंह महाराजगंज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, पिछली बार कांग्रेस के बूते महागठबंधन एकमात्र किशनगंज में विजयी रहा था. सांसद मो. जावेद इस बार भी मैदान में हैं.


ये भी पढ़ें: Controversial Statement: '10 साल तक सिर्फ ताली बजाते रह गए...', पीएम मोदी पर ये क्या बोल गए मुकेश सहनी