Ram Kripal Yadav News: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी और सांसद रामकृपाल यादव ने सोमवार (29 अप्रैल) को दानापुर के तकिया पर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक की. इस दौरान रामकृपाल यादव ने लोगों से कहा कि आपका सहयोग में अगर एमएलए होता तो दानापुर की जनता का कुछ और होता. आपके यहां छह विधानसभा क्षेत्र है लेकिन एक भी हम जिता नहीं पाए. कहीं न कहीं कमी तो है. उस कमी पर हमें गौर से विचार करना चाहिए.


अपने भाषण में रामकृपाल यादव ने लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल पर जमकर निशाना साधा. कहा कि राष्ट्रीय जनता दल अब राष्ट्रीय परिवार दल हो गया है. कार्यकर्ताओं से कहा कि हम लोग खजाना लूटने वाले लोग हैं क्या? हम लोग परिवार की चिंता करने वाले लोग हैं क्या? आपके सामने वाला परिवार की चिंता करता है. नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी चिंता देश की जनता का करते हैं. हम लोग में कार्यकर्ताओं की फौज है और उनके यहां परिवार की फौज है.


'समाप्त हो गया राष्ट्रीय जनता दल'


राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधते हुए रामकृपाल यादव ने कहा, "जिस दल में मैं पहले था वह दल अब बदल गया. सोच बदल गया. विचार बदल गया. अब राष्ट्रीय जनता दल का नाम चेंज करो. राष्ट्रीय जनता दल का नाम अब राष्ट्रीय परिवार दल हो गया है. राष्ट्रीय जनता दल समाप्त हो गया है."


रामकृपाल यादव ने बैठक में अपने कार्यकर्ताओं को बताया कि किस तरह वोटर को समझाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस बार पहले की अपेक्षा वोटर्स की संख्या बढ़ी है. हम लोग मजबूती के साथ जनता के पास जाएंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि जनता के बीच में जाएं और उन्हें समझाएं. आप लोगों ने बूथ लेवल तक काम किया है. आप लोग सब कुछ जानते हैं. लोगों को एहसास दिलाएं कि नरेंद्र मोदी ने 400 के पार बोला है तो इसमें आपके एक-एक वोट का महत्व है.


यह भी पढ़ें- Lovely Anand Nomination: 'जंगलराज को जनता भूली नहीं', शिवहर से नामांकन करने के बाद लवली आनंद का RJD पर हमला