पूर्णियाः रविवार को पूर्णिया रैक पॉइंट से लौट रही मजदूरों से भरी एक गाड़ी बीच सड़क पर उफ्रैल चौक के पास पलट गई. इस घटना की वजह से पिकअप वाहन पर सवार सभी 22 मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आनन-फानन में सभी मजदूरों को इलाज के लिए पूर्णिया स्थित सदर अस्पताल लाया गया. एक साथ इतने लोगों की चीख-पुकार से अस्पताल में अफरातफरी मच गई.


गंभीर रूप से जख्मी मजदूर को किया गया भागलपुर रेफर


बताया जा रहा है कि यहां एक मजदूर की गंभीर हालत देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, अन्य 21 मजदूरों का सदर अस्पताल में ही इलाज हो रहा है. चिकित्सक ने कहा कि बाकी मजदूरों का भी टेस्ट किया जा रहा है, कई के सिर पर चोट हैं तो कई के जिस्म पर गहरे घाव हैं. टेस्ट के बाद ही आगे की स्थिति का पता चल पाएगा. वहीं, घटना के संबंध में जख्मी एक मजदूर ने कहा कि एक वाहन को बचाने की वजह से यह हादसा हुआ है.


सड़क हादसे के बाद घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूर पूर्णिया रैक पॉइंट से अपने घर नवगछिया के रंगरा जा रहे थे. सभी एक ही पिकअप वैन में सवार थे. पिकअप वैन जैसे ही एनएच-31 स्थित उफ्रैल चौक पहुंचा इसी दौरान वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना के बाद सभी मजदूरों को ऑटो से सदर अस्पताल लाया गया था. वहीं, घटनास्थल पर सड़क हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर पुलिस पहुंची, इसके बाद लोगों को अस्पताल भेजा जा सका.


यह भी पढ़ें- 


पटनाः बंद हो गया मीठापुर बस स्टैंड, अब यात्रियों को गाड़ी पकड़ने के लिए जाना होगा रामचक बैरिया


बांकाः पानी की तेज धार में बह गया चांदन नदी पर बना अस्थाई डायवर्सन, जिला मुख्यालय से संर्पक टूटा