हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में दूल्हे की गाड़ी से किन्नरों को बख्शीश मांगना शनिवार को महंगा पड़ गया. सराय थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर पिटाई और हंगामे की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पेट्रोल पंप पर हंगामा कर रहे किन्नरों को पंप के कर्मियों और बारातियों ने लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया. विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस बुलानी पड़ गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. इसके बाद घायल किन्नर को अस्पताल भेजा.


दरअसल, यह पूरा मामला हाजीपुर सराय थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा और पेट्रोल पंप का है. शनिवार की शाम पांच बजे के करीब दूल्हे की गाड़ी बारातियों के साथ जा रही थी. जब दूल्हे की गाड़ी सराय टोल प्लाजा पर पहुंची तो कुछ किन्नर बख्शीश मांगने के लिए दौड़कर पहुंच गए. किन्नर अपने अंदाज में ताली बजाते हुए दूल्हे से बख्शीश मांगने लगे, लेकिन दूल्हे ने बख्शीश देने से इनकार कर दिया.


लाठी-डंडों के साथ मारपीट और पत्थरबाजी भी हुई


इसके बाद भी किन्नर गाड़ी के आगे ताली बजाते हुए बख्शीश मांगते रहे. देखते ही देखते दूल्हे की गाड़ी ने किन्नर को धक्का मार दिया और भाग निकला. इसके बाद किन्नरों ने दूल्हे की गाड़ी का पीछा करते हुए एक पेट्रोल पंप पर रोका. इसके बाद यहां हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हुआ. यहीं पर पेट्रोल पंप कर्मी और बारातियों ने किन्नरों को पिटाई की. लाठी-डंडों से मारपीट और पत्थरबाजी भी हुई.


गुस्से में किन्नरों ने पेट्रोल पंप मालिक को धमकी देते हुए कहा कि अगर साथी किन्नर को कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदार उसकी होगी. हालांकि पेट्रोल पंप के संचालक की ओर से इलाज के लिए 10 हजार रुपये देने की बात कही गई है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः गोली मारने वाले किशोर को कोर्ट ने दी अनोखी सजा, कहा- 10 लोगों को 2 महीने में साक्षर बनाओ


पटनाः नर्सिंग होम के संचालक ने नर्स के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास, शराब के नशे में आरोपी गिरफ्तार