पूर्णियाः सदर थाना क्षेत्र स्थित एनएच-57 पर शनिवार की रात एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेजा गया. खबर लिखे जाने तक मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी थी. हालांकि गंभीर रूप से जख्मी हुए लोगों से पुलिस पूछताछ करेगी उसके बाद सबकुछ पता चल जाएगा.


घटनास्थल के दौरान आसपास के मौजूद लोगों ने कहा कि कार तेजी से गुलाबबाग की ओर से आ रही थी. शिशाबाड़ी चौक पर सुबह से ही एक ट्रक खराब होने के कारण खड़ा था. तेज रफ्तार कार रात के करीब 9 बजे के आसापस उस खड़े ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. आवाज सुन शिशाबाड़ी व आसपास के लोग मौके पर दौड़कर गए.


कार से किसी तरह दो जिंदा युवकों को भेजा गया अस्पताल


इस दौरान कार में सवार चार युवक दम तोड़ चुके थे. इसके बाद उन लोगों ने सदर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी. इस बीच लोगों ने कार में जीवित पड़े दो युवक को किसी तरह बाहर निकाला. तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस व लोगों की मदद से दोनों जख्मी लोगों को अस्पताल भेजा गया.


बताया जाता है कि कार में कुल छह लोग सवार थे. जिसमें से चार युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. कार के नंबर के अनुसार वह गाड़ी पूर्णिया निवासी किसी किशोर कुमार की है. घटना के बाद कार के साथ सड़क खून से लाल हो गया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया है.


यह भी पढ़ें- 


जमुईः ‘आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान JDU पर गरजे चिराग पासवान, कहा- भीतर ही भीतर ज्वालामुखी पनप रहा


बिहारः वैक्सीन की ‘बर्बादी’ पर तेजस्वी ने उठाए सवाल, CM नीतीश और स्वास्थ्य विभाग को दी ‘बधाई’