जमुईः लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) में हुई टूट के बाद बीते शनिवार को पहली बार चिराग पासवान अपने संसदीय क्षेत्र जमुई पहुंचे. वे ‘आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान यहां पहुंचे थे. इस दौरान जुमई में पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता और अन्य लोगों ने चिराग पासवान का स्वागत किया. इस दौरान चिराग ने लोगों से बातचीत की और माडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला.


सांसद चिराग पासवान ने कहा कि, “जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) में भीतर ही भीतर एक बड़ा ज्वालामुखी पनप रहा है. कब फूटेगा वो किसी को पता नहीं, लेकिन जिस दिन फूटेगा उस दिन इतना जरूर है कि अपने ही ज्वालामुखी के बोझ के तले जनता दल युनाइटेड पूरी तरह से स्वाहा हो जाएगा.”


जनता का विश्वास खो चुके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार


चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की जनता ने मौजूदा मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी को जनादेश कतई नहीं दिया था. आज चाहे वो परिस्थितिवश या किसी से आशीर्वाद प्राप्त कर बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं, लेकिन ये हकीकत है कि जनता का विश्वास मुख्यमंत्री पूरी तरह से खो चुके हैं. यही कारण है कि प्रदेश में आए दिन आपराधिक, भ्रष्टाचार की धटनाएं बढ़ती जा रही हैं.


बिहार में शराबबंदी कानून की पोल खुल चुकी है


शराब पीने से 16 लोगों की मौत का जिक्र करते हुए चिराग ने कहा कि यह घटना अपने आप में दर्शाता है कि बिहार में शराबबंदी कानून पूरी तरह से विफल है. इसमें नीतीश कुमार का खुद संरक्षण प्राप्त है. शराब का खुला खेल हो रहा है किसको नहीं पता है. मरने वालों का पोस्टमार्टम तक करना नीतीश कुमार जरूरी नहीं समझते हैं. क्योंकि अगर पता चलता है कि जहरीली शराब पीने से मौत हुई तो इनके शराबबंदी कानून की पोल खुल जाएगी.


बिहार की 12 करोड़ जनता हमारे साथः चिराग


दूसरी ओर चिराग पासवान ने पार्टी में हुई टूट पर भी अपनी बात कही. कहा कि, “खून के रिश्ते से ज्यादा गहरा रिश्ता विचारों का होता है. खून के रिश्ते में दरार आ सकती है जो मेरे साथ हुआ, पर जो विचारों का रिश्ता होता है वह गहरा होता है. वैचारिक रूप से जो भीड़, जो जनता मेरे साथ जुड़ी है ये वो नहीं है कि आज जुड़ी है और कल कहीं और चली जाएगी. यह जन समर्थन नहीं जनसैलाब है, अभी तो चुनाव का पर्व भी नहीं है और हमें लोगों का समर्थन मिल रहा है. बिहार की 12 करोड़ जनता हमारे साथ है.”


यह भी पढ़ें-


प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की हत्या, वियोग में परिजनों ने लड़की के घर के बाहर ही कर दिया अंतिम संस्कार