पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव खत्म हुए काफी समय बीत चुका है, लेकिन प्रदेश 'पोस्टर पॉलिटिक्स' अब भी जारी है. विपक्ष पोस्टर के जरिये सूबे की नीतीश सरकार को घेर रही है. इसी क्रम में सोमवार को बिहार की राजधानी पटना स्थित आरजेडी पार्टी कार्यालय समेत के मुख्य चौराहों पर युवा आरजेडी की तरफ से पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में युवा आरजेडी नेताओं ने सीएम नीतीश को धृतराष्ट्र बताया है. साथ ही राज्य में बढ़ रहे अपराध को भी पोस्टर में दर्शाया गया है.


बता दें कि युवा आरजेडी की ओर से लगाए गए पोस्टर के बीच में सीएम नीतीश और उपमुख्यमंत्री रेणु देवी दिखाया गया है. दोनों बिहार विधानसभा के बाहर कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं और दोनों के ही आंखों पर काली पट्टी बंधी हुई है. वहीं, पोस्टर में लिखा गया है, "आइए धृतराष्ट्र रूपी बिहार आपका स्वागत है." पोस्टर के दाहिने तरफ बेरोजगार युवाओं और किसानों को दिखाते हुए रोजगार को किसानों का काला कानून वापस लो का संदेश दिया गया है. वहीं, पोस्टर के बाएं तरफ बिहार में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं को दिखाया गया है.



युवा आरजेडी नेताओं ने पोस्टर के माध्यम से 23 मार्च को होने वाले आरजेडी के विधानसभा घेराव कार्यक्रम में युवाओं से शामिल होने की अपील की है. हालांकि, आरजेडी के इस कार्यक्रम को पटना पुलिस ने मंजूरी नहीं दी है.


इस संबंध ने सिटी मजिस्ट्रेट ने पार्टी के प्रदेश महासचिव के नाम एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पटना हाई कोर्ट की तरफ से जारी आदेश के अनुसार गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरना, प्रदर्शन और जुलूस की अनुमति है. विरोध प्रदर्शन के लिए वो स्थल चिन्हित है. ऐसे में पार्टी के कार्यकम से यातायात बाधित होने, विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण और कोविड-19 के संक्रमण की संभावना के मद्देनजर कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जा सकती है.


यह भी पढ़ें -  


फर्जीवाड़े की हद: एक राशनकार्ड के 68 लाभार्थी, हिन्दू-मुस्लिम दोनों धर्म के लोग परिवार में शामिल

सरकारी कार्यक्रम के बैनर में CM नीतीश की तस्वीर 'गायब', RJD का तंज- 'खेला होबे'