पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) महागठबंधन को छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए हैं तो उसके बाद से सभी पार्टियां पोस्टर वार कर एक दूसरे पर निशाना साधने में लगी हुई हैं और पोस्टर के जरिए एक दूसरे की खामियां उजागर करने में लगे हुए हैं. आज आरजेडी के प्रदेश कार्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा दो पोस्टर जारी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जहां निशान साधा गया है तो वही  तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की उपलब्धि बताई गई है. आरजेडी प्रदेश कार्यालय के बाहर आज (7 फरवरी) जो दो पोस्टर लगाई गई है उसके एक पोस्टर में नीतीश कुमार पर जन सेवा करने के बदले व्यापार करने की बात बताई गई है.


तेजस्वी की प्रशंसा में जुटी आरजेडी


पोस्टर में नीतीश कुमार का कार्टून बनाया गया है उसके आगे लिखा गया है 'बार-बार पलटता हूं यार, मैं हूं नीतीश कुमार, जन सेवा नहीं, करता हूं व्यापार, मैं हूं नीतीश कुमार' तो वही उसी पोस्टर में  बगल में तेजस्वी यादव की भी तस्वीर लगाई गई है और उसके आगे लिखा गया है 'मैं तेजस्वी हूं, बिहार मेरा परिवार, जन-जन की सेवा के लिए हमेशा हूं तैयार, 17 साल वाले कुछ नहीं कर सके चमत्कार, मैं तेजस्वी हूं ,बदल दिया मैंने 17 महीने में बिहार, नौकरी की लगी अंबार.


'नीतीश सिर्फ कुर्सी के हैं' 


वहीं, दूसरे पोस्टर में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की तस्वीर लगाई गई है. नीतीश कुमार का बड़ा कार्टून वाला तस्वीर लगाई गई है और उसके आगे  मोटे अक्षर में लिखा गया है 'नीतीश सिर्फ कुर्सी के हैं' उसी पोस्टर में तेजस्वी यादव की भी बड़ी तस्वीर लगाई गई है और उनके आगे लिखा गया है 'जन-जन की पुकार, तेजस्वी मांगता बिहार' पोस्टर के जरिए कार्यकर्ताओं ने यह संकेत देने का काम किया है कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव महागठबंधन के 17 महीने के काम को मुद्दा बनाया जाएगा और 17 महीने में जितने भी काम हुए हैं 
उसका श्रेय तेजस्वी यादव तथा आरजेडी को दिया जाएगा और इसी मुद्दे पर नीतीश कुमार और बीजेपी पर हमला किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें: Bihar Assembly: अविश्वास प्रस्ताव पर विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी की दो टूक- नहीं देंगे इस्तीफा