पटना: मम (Bihar Police) ने एसएचओ पर रेप और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल, गर्भपात कराने का आरोप लगाया है. एससी-एसटी थाने में मामला दर्ज कराया है. पीड़ित महिला दारोगा ने लिखित शिकायत में जक्कनपुर थाना अध्यक्ष सुदामा कुमार सिंह पर यौन शोषण और मारपीट का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि न्यूड वीडियो बनाकर थानेदार ब्लैकमेल करता था. इस दौरान वह प्रेग्नेंट हुई तो गर्भपात भी करवा दिया. पीड़ित महिला दारोगा ने एससी-एसटी थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस जांच में जुट गई है.

'थानेदार ने मेरा अश्लील वीडियो बना लिया'

पीड़ित महिला दरोगा ने आरोप लगाया कि थानेदार सुदामा सिंह प्रताड़ित करता रहता था. थानाध्यक्ष अपने आवास पर आने के लिए दबाव बनाता था. बोलता था कि मेरे कहने के अनुसार काम करो नहीं तो काम में लापरवाही के आरोप में सस्पेंड करवा दूंगा. पीड़ित महिला दरोगा के अनुसार वह नौकरी बचाने के डर से उसके आवास पर चली गई. वहां पर उसने मुझे कॉफी पीने के लिए दिया. महिला दारोगा का आरोप है कि मैं सोफे पर बैठकर कॉफी पी रही थी. कॉफी पीने के बाद में बेहोश हो गई. जब मुझे होश आया तो मैं थानेदार के घर पर न्यूड हालत में थी. 

थानेदार ने मेरा अश्लील वीडियो बना लिया. थानेदार ब्लैकमेल कर जक्कनपुर थाना कैंपस स्थित आवास पर शारीरिक संबंध बनाता रहा.

पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी

आरोपी थानेदार सुदामा प्रसाद का ट्रांसफर पटना से सहरसा कर दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. एससी-एसएसटी पुलिस थाना प्रभारी राजकुमार ने कहा कि महिला दरोगा के लिखित आवेदन पर मामला यहां पूर्व थानाध्यक्ष जक्कनपुर के विरोध दर्ज हुआ है. शारीरिक शोषण का आरोप लगाया गया है. जांच हम लोग कर रहे हैं बता दें कि पीड़ित महिला दरोगा जक्कनपुर थाना में तैनात है.

ये भी पढे़ं: Bihar News: सासाराम में वाहन तेज चलाने से रोका तो मार दी गोली, मौत के बाद इलाके में सनसनी