पटना: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने आज (7 फरवरी) कृषि विभाग (Agriculture Department) का पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि 77% किसान जो खेती पर निर्भर रहते हैं उनके उत्थान के लिए हम लोग काम करेंगे. हम लोग कृषि में अनुसंधान का काम करेंगे जिससे किसानों का उत्थान होगा और किसान को फायदा मिलेगा, जो रोड मैप शुरू किया गया है उसको हम धरातल पर लाने का काम करेंगे. अनुसंधान के माध्यम से किसानों के उत्थान के लिए हम लोग अथक प्रयास करेंगे, जिससे बिहार के किसानों को फायदा होगा.


बिहार में राम राज्य स्थापित करने का काम करेंगे- विजय सिन्हा


विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि किसानों के सम्मान के लिए जो 77 परसेंट किसान खेती पर निर्भर हैं उनके सम्मान के लिए भी बिहार में सरकार काम करेगी. वहीं, राजनीतिक बयानबाजी से विजय कुमार सिन्हा से बचते नजर आए. खाद के कालाबाजारी को लेकर कहा कि देखिए अगर नीयत सही रहेगा तो सीमित साधन में भी हम अच्छा काम कर सकते हैं. पहली बार एनडीए गठबंधन में नीतीश कुमार के शामिल होने के बाद विजय सिन्हा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डबल इंजन की सरकार के साथ बिहार में राम राज्य स्थापित करने का काम करेंगे.


वहीं, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार सुशासन राज्य की तरफ चल पड़ा है.


12 फरवरी को विश्वास मत के लिए होगा मतदान


वहीं, बता दें कि बिहार में 28 जनवरी को बनी नयी सरकार को 12 फरवरी को बजट सत्र के पहले दिन विश्वास मत हासिल करना है. राजग को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की चार विधायकों वाली पार्टी और एक निर्दलीय का भी समर्थन हासिल है. 243 सदस्यों वाली विधानसभा में राजग के विधायकों की संख्या 128 है जबकी महागठबंधन के पास 114 सदस्य हैं, जिसमें आरजेडी के अलावा कांग्रेस और तीन वामपंथी दल शामिल हैं. महागठबंधन को बहुमत का आंकड़ा छूने के लिए आठ विधायक कम हैं. इसके अलावा, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के पास एक विधायक है, हालांकि पार्टी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं.


ये भी पढ़ें: Bihar Police: पटना में महिला SI ने SHO पर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल और दुष्कर्म का लगाया आरोप, गर्भपात कराने की कही बात