प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को बिहार दौरे को लेकर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बड़ा हमला किया है. लालू यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी नीतीश कुमार की राजनीति और उनकी पार्टी का पिंडदान करने गयाजी आ रहे हैं. 

Continues below advertisement

पीएम मोदी के बिहार दौरे पर कटाक्ष

पीएम मोदी के आगमन को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पोस्ट कर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है, उन्होंने लिखा, "प्रधानमंत्री मोदी जी आज गया में नीतीश कुमार की राजनीति और उनकी पार्टी का पिंडदान करने आ रहे हैं." इसके साथ ही उन्होंने एक 56 सेंकेंड का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें नीतीश कुमार और पीएम मोदी को लेकर राजनीतिक हमले किए गए हैं. 

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा है कि अब जब पीएम मोदी गयाजी आ रहे हैं, तो उन्हें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न देने की अपनी जिद के लिए पिंडदान जरूर करना चाहिए. उनकी उस सोच के लिए पिंडदान जरूर करें जिसमें बिहार के गरीबों और दलितों को वोट के अधिकार से वंचित किया जा रहा है. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी के बिहार दौरे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि आज गया में झूठ और नारों की दुकान सजेगी.

12,992 करोड़ की परियोजनाओं की मिलेगाी सौगात

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2025 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वो शुक्रवार को गयाजी और बोधगया मगध विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसमे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के कई मंत्री और नेता शामिल होंगे. यहां से पीएम मोदी बिहार वासियों को 12,992 करोड़ की परियोजनाओं का सौगात देने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी सिमरिया (बेगूसराय) के बाद पटना भी आएंगे. उनके दौरे को लेकर विपक्ष लगातार पीएम पर हमलावर है.