आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव शुक्रवार (22 अगस्त) को कुछ बड़ा पर्दाफाश करने वाले हैं. गुरुवार (21 अगस्त, 2025) की रात उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से इसके बारे में पोस्ट कर जानकारी दी है.
अपने पोस्ट में तेज प्रताप ने लिखा है, "मेरे राजनीतिक जीवन को पांच परिवार के लोगों ने मिलकर और वृहद रूप से षड्यंत्र कर समाप्त करने की कोशिश की. मैंने अपने दस वर्षों से अधिक राजनीतिक जीवन में किसी के प्रति कभी गलत नहीं किया, कभी भी किसी के प्रति कोई षड्यंत्र नहीं किया, लेकिन इन पांच परिवार के लोगों के द्वारा मेरे राजनीतिक और पारिवारिक जीवन को पूर्ण रूप से समाप्त करने की पूरी कोशिश की गई."
तेज प्रताप ने कहा, "कल मैं इन सभी पांच परिवार के लोगों का चेहरा और चरित्र दोनों जनता के सामने लाऊंगा. मैं कल इनके हरेक षड्यंत्र का पर्दाफाश करने जा रहा हूं."
पहले भी कर चुके हैं पांच जयचंदों का जिक्र
बता दें कि बीते बुधवार (20 अगस्त, 2025) को भी तेज प्रताप ने एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि पांच जयचंदों में से एक जयचंद आज बिहार छोड़कर भागने वाला है. आज शाम पटना जंक्शन से अपने पूरे परिवार समेत भागने की तैयारी कर चुका है. हालांकि पोस्ट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा था.
लिखा था, "जब चुनाव का समय आया तो मैदान छोड़कर कर भागना ये क्या दर्शाता है आप जनता और मीडिया के भाई बंधु ही तय करें. कोई भी जयचंद मेरी नजरों से बच नहीं सकता है. धीरे-धीरे और बचे हुए जयचंदों का भी चेहरा और चरित्र जल्द सामने आएगा क्योंकि भगवान के घर देर है अंधेर नहीं. सभी मीडिया बंधु साथियों से कहना है कि अलर्ट मोड पर रहिए ये जयचंद पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन या बस स्टैंड से भी जाकर भाग सकता है."