Bihar Elections 2025: बिहार में महागठबंधन के सीएम फेस को लेकर जो गतिरोध है, वो इंडिया एलायंस की बैठक होने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि खत्म हो जाएगा, लेकिन बात कुछ बनी नहीं और चुनाव संबंधी तमाम जिम्मेदारियों के मिलने के बाद भी तेजस्वी को लेकर एक सवाल अधुरा ही रह गया. अब बिहार के सियासी गलियारों में इसकी चर्चा है कि सीएम फेस का ऐलान आखिर मीटिंग के बाद क्यों नहीं हुआ? वहीं आरजेडी का साफ कहना है कि तेजस्वी यादव तो 2020 से ही सीएम फेस हैं.
'तेजस्वी ही महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा'
तेजस्वी की सीएम उम्मीदवारी को लेकर फंसे पेंच पर आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि तेजस्वी ही महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा है. समन्वय समिति के अध्यक्ष बन गए. चुनाव संबंधित निर्णय लेने के लिए अधिकृत हो गए. पहले भी तेजस्वी ही 2020 में मुख्यमंत्री चेहरा थे. सार्थक नतीजे आएंगे. लगातार नेतृत्व कर रहे हैं. सीएम उम्मीदवारी पर सवाल उठाना सूरज पूरब से उगता है, पर सवाल उठाने जैसा है.
नीतीश कुमार की ओर से चुनावी साल में महिला वोटरों को साधने के लिए शुरू किए गए महिला संवाद कार्यक्रम पर आरजेडी नेता ने कहा कि तेजस्वी ने कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के दौरान माई बहिन मान योजना का ऐलान किया. तेजस्वी ने ऐलान किया था कि जीविका दीदियों को 15 हजार रुपया सरकारी खाते में मिलेगा. इन सब से घबराकर बिहार सरकार ने महिला संवाद कार्यक्रम शुरू किया है.
नीतीश कुमार अचेत हैं- शक्ति यादव
प्रवक्ता शक्ति यादव ने रहा कि नीतीश कुमार अचेत हैं. कार्यक्रम का नाम पर अधिकारी उनको मन लगाने के लिए जिलों में घुमाएंगे. एक भी ऐसी योजना का नाम बता दीजिए नीतीश सरकार की, जिससे महिलाओं को लाभ हुआ हो?
एस सवाल के जवाब में आरजेडी नेता ने कहा कि बीजेपी-जेडीयू गठबंधन टूटेगा. साथ चुनाव नहीं लड़ेंगे. जेडीयू में दो धड़ा है. एक BJP का समर्थक है, दूसरा धड़ा समाजवादी सामाजिक न्याय पृष्ठभूमि वाला है ,वो बीजेपी के साथ चलने को तैयार नहीं हैं. नीतीश यह समझ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'स्वार्थ के कारण तेजस्वी नहीं बन सके सीएम फेस', बोली JDU- बिखर जाएगा महागठबंधन