Bihar News: आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने एनडीए पर हमला बोला है. महागठबंधन में टूट पर भी पलटवार किया. शुक्रवार (18 अप्रैल) को एएनआई से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि समझ-समझ का फेर है. जब कल (गुरुवार) इंडिया गठबंधन की बैठक हुई, महागठबंधन के सभी दल आरजेडी कार्यालय आए. महागठबंधन के सहयोगी दलों ने सर्वसम्मति से एक समन्वय समिति गठित करने का निर्णय लिया जिसकी अध्यक्षता तेजस्वी यादव करेंगे. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में कोऑर्डिनेशन कमेटी बनी.
आरजेडी नेता ने आगे कहा कि 2020 में मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी यादव ही थे और 2025 के चुनाव में भी महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव ही हैं. इसमें कोई कंफ्यूजन, कोई शक शंका है ही नहीं. इस पर सवाल उठाना ही बेईमानी है.
'बीजेपी अपनी पार्टी और अपना गठबंधन बचाए'
जब मृत्युंजय तिवारी से सवाल किया गया कि बीजेपी नेताओं का कहना है कि महागठबंधन टूटने वाला है और कांग्रेस तेजस्वी यादव को स्वीकार नहीं कर रही है. इसपर उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी पार्टी और अपना गठबंधन बचाए, वहां भगदड़ मचने वाली है. एनडीए की नाव डूबता देख कई सहयोगी दल महागठबंधन में आने वाले हैं. तेजस्वी यादव को जनता ने मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार कर लिया है. तेजस्वी यादव के कामों को देखा है. तेजस्वी यादव ने जनता का भरोसा जीता है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार में सरकार बनना है ये बात तय है ये बिहार की जनता ने ठाना है.
'विदाई का समय आया तो संवाद याद आ रहा है'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को 'महिला संवाद कार्यक्रम' का शुभारंभ किया है. इस पर आरजेडी नेता से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि एनडीए के लोग घबराए हुए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि जब उनकी सरकार बनेगी तो महिलाओं को 'माई बहिन मान' योजना के तहत ढाई हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. उससे घबराकर एनडीए की सरकार महिला संवाद की बात कर रही है. 20 सालों से तो संवाद किया नहीं. अब विदाई का समय है तो संवाद याद आ रहा है.
यह भी पढ़ें:रोहिणी आचार्य ने बताया NDA का फुलफॉर्म, नीतीश कुमार का नाम लिए बिना ये क्या कह दिया?