Bihar News: बिहार में एनडीए गठबंधन और महागठबंधन के बीच नोकझोंक और बयानबाजी का दौर जारी है. यह बयानबाजी आने वाले समय में और तीखी होगी. एक तरफ 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले ही दोनों ही गठबंधन अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर एक-दूसरे को घेर भी रहे हैं. इसी कड़ी में आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने शुक्रवार (18 अप्रैल) को एक्स पर पोस्ट कर तंज कसते हुए एनडीए का फुलफॉर्म बताया है और बिना नाम लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है.

उन्होंने पोस्ट में लिखा, "नॉट डिपेंडेबल अलायंस Not Dependable Alliance (NDA) की भी अजब दुश्वारी है, जिसका दिमागी स्क्रू ढीला हो चुका उसको ही आगे कर चुनावी दंगल में उतरने की लाचारी है."

RJD नेता रोहिणी आचार्य आगे लिखती हैं, "मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने वालों की भीड़ वहां बड़ी भारी है. एक-दूसरे के पीठ में खंजर घोंपने के लिए मौके की तलाश जारी है."

चिराग पासवान पर भी बोला था हमला

इससे पहले रोहिणी आचार्य ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर भी हमला बोला था. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ये खुद को 'जिनका' हनुमान बताते हैं, बिल्कुल 'उनका' ही अनुसरण कर रहे हैं, इनके आराध्य ने अपनी वैवाहिक- स्थिति वर्षों तक छुपाई, उनकी (इनके आराध्य की) डिग्री अभी भी सवालों के घेरे में रहते हुए फर्जी ही साबित होती है. ये ऐसे 'चिराग' हैं जिन पर संगत से गुण होत है संगत से गुण जाय वाली लोकोक्ति बिल्कुल सही साबित होती व बैठती है.

बिहार में विधानसभा चुनाव भले ही अभी दूर हो, लेकिन सभी राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर लगातार राजनीतिक हमले कर रही हैं. रोहिणी आचार्य पहले भी अपने बेबाक बयानों और एनडीए विरोधी रुख के लिए जानी जाती रहीं हैं. 2025 के विधानसभा चुनावों में वे भी अपनी पार्टी की बड़ी रणनीतिक आवाज बनकर उभर सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Bettiah News: बेतिया में प्रॉपर्टी डीलर सुरेश यादव को मारी गोली, बेटी की शादी का कार्ड बांटने निकला था पिता