पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने पूर्व विधायक गुलाब यादव (Gulab Yadav) को पार्टी की सक्रिय सदस्यता से अगले छह सालों के लिए निष्कासित कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव (Bhola Yadav) की ओर से पूर्व विधायक को जारी पत्र में कहा गया है कि बिहार प्रदेश आरजेडी के अध्यक्ष जगदानन्द सिंह (Jagdanand Singh) द्वारा निष्कासन की अनुशंसा के आलोक में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav) के निर्देशानुसार एवं राष्ट्रीय प्रधान महासचिव के आदेशानुसार आपको दल से छह सालों के लिए निष्कासित किया जाता है. 

पत्नी को लड़ाना चाहते थे चुनाव

बता दें कि मधुबनी के झंझारपुर विधानसभा से विधायक रहे गुलाब यादव अपनी पत्नी को आगामी विधान परिषद चुनाव में मधुबनी सीट से मैदान में उतारना चाहते थे. लेकिन पार्टी ने उक्त सीट पर अल्पसंख्यक समुदाय के उम्मीदवार मेराज आलम को मैदान में उतारा है. इस बात से खफा गुलाब ने निर्दलीय ही पत्नी को चुनाव मैदान में उतारने का एलान कर दिया था.

Bank Holidays in March: जल्द निपटा लें काम नहीं तो होगी परेशानी, मार्च में नौ दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

इन दो सीटों पर भी विवाद

ऐसे में पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया. मालूम हो कि मधुबनी के अलावा मोतिहारी और नवादा सीट पर भी आरजेडी को बगावत का सामना करना पड़ रहा है. यहां भी पार्टी नेता आलाकमान के फैसले के खिलाफ अपने कैंडिडेट उतारने की तैयारी कर रहे हैं. बता दें कि बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर तारीखों का एलान कर दिया गया है.

इधर, आरजेडी ने 24 में से 23 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. इस बार आरजेडी कांग्रेस से अलग होकर चुनाव लड़ रही है. आरजेडी 23, वहीं, सीपीआई एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. इधर, कांग्रेस भी अकेले ही चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुकी है. 

यह भी पढ़ें -

Bihar Politics: 'बिहारी डीएनए' पर बवाल जारी, सुशील कुमार मोदी ने लालू-राबड़ी की पार्टी के 'राजकुमार' को किया 'याद'

Bihar Politics: तेजस्वी के RSS वाले बयान पर भड़की BJP, पीएम मोदी और राष्ट्रपति का नाम लेकर तारकिशोर प्रसाद ने कह दी बड़ी बात