पटनाः बिहार में 24 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए आरजेडी ने सामाजिक समीकरणों को साधने की कोशिश की है. खासकर सवर्ण उम्मीदवारों को तरजीह दी है. पारंपरिक यादव वोटरों पर भरोसा जताते हुए भूमिहार, राजपूत, ब्राह्मण, वैश्य पर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने दांव लगाया है. एक तरह से कहा जा सकता है कि आरजेडी सवर्ण समाज को साधने की कोशिश में है.

Continues below advertisement

प्रत्याशियों के नामों से यही लग रहा है कि सवर्ण समुदाय को आरजेडी अपनी तरफ करने की कोशिश में है. आरजेडी ने सीपीआई के साथ मिलकर 24 उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें नौ यादव समुदाय से आने वाले नेता हैं. पांच भूमिहार और चार राजपूत नेताओं को प्रत्याशी बनाया गया है. एक-एक टिकट ब्राह्मण-वैश्य, कुशवाहा एवं तीन टिकट मुस्लिम नेताओं को दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'बिहारी डीएनए' पर बवाल जारी, सुशील कुमार मोदी ने लालू-राबड़ी की पार्टी के 'राजकुमार' को किया 'याद'

Continues below advertisement

गौर करने वाली बात यह कि पहली बार आरजेडी ने पांच भूमिहार उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है. पटना से कार्तिक मास्टर, पूर्वी चंपारण से बबलू देव, पश्चिमी चंपारण से सौरव कुमार, मुजफ्फरपुर से शंभू सिंह, मुंगेर से अजय सिंह आरजेडी प्रत्याशी हैं. यह सब प्रत्याशी भूमिहार समुदाय से आते हैं. बिहार में भूमिहार जाति की संख्या करीब 6 फीसद है. ब्राह्मण 5.5%, राजपूत 5.5 % हैं.

23 सीट आरजेडी और एक सीट सीपीआई के पास

आरजेडी के अन्य उम्मीदवारों की बात करें तो भोजपुर- बक्सर से अनिल सम्राट, गया से रिंकू यादव, नालंदा से बीरन यादव, रोहतास (कैमूर) से कृष्ण सिंह, औरंगाबाद से अनुज सिंह, छपरा से सुधांशु रंजन पांडेय, सिवान से विनोद जायसवाल, दरभंगा से उदय शंकर यादव, वैशाली (हाजीपुर) से सुबोध राय, सीतामढ़ी (शिवहर) से कब्बू खिरहर, कटिहार से कुंदन कुमार, सहरसा-मधेपुरा से डॉक्टर अजय सिंह, मधुबनी से मेराज आलम, गोपालगंज से दिलीप सिंह, बेगूसराय-खगड़िया से मनोहर यादव आरजेडी के प्रत्याशी हैं.

पूर्णिया से अब्दुस सुब्हान, समस्तीपुर से रोमा भारती यादव, नवादा से श्रवण कुशवाहा आरजेडी के उम्मीदवार हैं. बांका से संजय यादव सीपीआई के प्रत्याशी होंगे. बिहार में 24 सीटों पर विधान परिषद चुनाव होने हैं. चार अप्रैल को वोटिंग होगी. सात अप्रैल को नतीजे आएंगे. आरजेडी 23 सीटों पर लड़ रहा है. एक सीट उसने सीपीआई को दिया है.

हम सवर्ण समाज को साथ लेकर चलते हैं: जगदानंद

बिहार आरजेडी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने कहा कि विधान परिषद चुनाव के लिए आरजेडी पूरी तरह तैयार है. बिहार में हुए पंचायत चुनाव में जनता ने बिहार की भ्रष्टाचारी एनडीए सरकार के खिलाफ में वोट दिया. हम लोग इसको एक परिणाम तक ले जाएंगे. विधान परिषद चुनाव में आरजेडी की जीत होगी. उन्होंने कहा कि आरजेडी हमेशा सवर्ण समाज को साथ लेकर चलती रही है. विरोधियों के द्वारा हमेशा झूठ फैलाया गया कि आरजेडी सवर्ण विरोधी है. आरजेडी के 15 साल के शासनकाल में 18-20 मंत्री सवर्ण समुदाय के थे. विधान परिषद चुनाव में हमने सवर्णों सहित सभी समुदाय के लोगों को टिकट दिया. सामाजिक समीकरण साधा गया है.

यह भी पढ़ें- Bihar Crime: मां के साथ सोई थी बेटी, पिस्तौल के बल पर उठा ले गया गांव का युवक, दुष्कर्म के बाद फरार, आरा की घटना