पटनाः बिहार विधानसभा में बुधवार को आरएसएस (RSS) को लेकर दिए गए बयान के बाद इस पर बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने करारा जवाब दिया है. ट्वीट कर उन्होंने साफ लहजे में चेतावनी देते हुए लिखा है कि आरएसएस जैसे राष्ट्रवादी संगठन पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं. तारकिशोर प्रसाद ने बड़ी बात कहते हुए यह भी लिखा कि हमें गर्व है इस संगठन का सदस्य होने पर, और हमेशा गर्व रहेगा.

Continues below advertisement

संगठन पर टिप्पणी करना उचित नहीं: तारकिशोर

उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने तेजस्वी यादव को विधानसभा में जवाब देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर टिप्पणी की है, ये दुर्भाग्यपूर्ण है. यह एक ऐसा संगठन है कि हम सब सदस्य होकर गौरवान्वित हैं. आज भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राष्ट्रीय स्वयं सेव संघ के सदस्य हैं. ऐसे राष्ट्रवादी और सांस्कृतिक संगठन पर टिप्पणी करना उचित नहीं है. हम सब इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें- Bihar MLC Election: एमएलसी चुनाव के लिए नीतीश कुमार ने बनाया ‘मास्टर प्लान’, पढ़ें मुख्यमंत्री की क्या है तैयारी 

तेजस्वी यादव ने क्या दिया था बयान

बुधवार को विधानसभा में तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था कि लोग तिरंगा के बारे में बात करते हैं लेकिन 2001 के बाद नागपुर में तिरंगा फहराया गया है क्या? उन्होंने आगे कहा- "आप कहते थे न कि आरएसएस वाले खतरनाक हैं. ये आज आपकी आंखों के सामने ऐसी हरकत कर रहे हैं और आप चुपचाप बैठकर ताली बजा रहे हैं. अभी लालू के सिपाही खड़े हैं. किसी माई के लाल में दम नहीं है कि वे मुस्लिम भाइयों से उनका अधिकार छीन ले."

यह भी पढ़ें- VIDEO: तेजस्वी यादव की ‘मुल्ला नसीरुद्दीन’ वाली कहानी, बिहार विधानसभा में इनके भाषण को सुनकर याद आ जाएंगे लालू यादव