पटना: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार (11 दिसंबर) को एक एतिहासिक फैसला सुनाते हुए जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) को भारत का अभिन्न अंग बताते हुए वहां से धारा 370 हटाने के प्रावधान को उचित बताया. इस फैसले के आने के बाद सदन में भी जोरदार बहस हुई. मनोज झा (Manoj Jha) के बयान पर एक तरफ जहां अमित शाह ने उन पर पलटवार करते हुए घेरने की कोशिश की तो वहीं सदन से बाहर आने के बाद आरजेडी सांसद ने पूरी बात बताई और केंद्रीय गृह मंत्री पर हमला किया.


हमारे दिल में भी लंबा सा तिरंगा: मनोज झा


मनोज झा ने अमित शाह पर हमला करते हुए कहा, "पद की गरिमा रखनी चाहिए. मैं छोटा उदाहरण देता हूं. मैंने कहा था कि कश्मीर से इलेक्टेड कोई सांसद नहीं है. इस बात को अमित शाह कहां से कहां ले गए. मनोज झा ने कहा कि देशभक्ति का लंबा सा तिरंगा हमारे दिल में भी है, आपसे छोटा नहीं है. अमित शाह जिस तरीके का भाषण दे रहे थे वो गरिमा विहीन था. जिस पद पर सरदार पटेल रहे. कभी उनके भाषण सुनिए. मैं समझता हूं एक भद्दा सा मजाक हुआ, इसलिए खरगे जी के निर्णय के बाद हमलोग बाहर आ गए."



अमित शाह ने सदन में क्या कहा था?


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, "मनोज झा कह रहे हैं कि इस सदन में कश्मीर से कोई नहीं है. वो अपने बारे में कह सकते हैं लेकिन हमारे बारे में क्यों कह रहे हैं? हम तो सदैव कश्मीर के हैं. आपके बारे में सच हो सकता है. हमारे बारे में कैसे कह सकते हैं. आप कह दें कि कश्मीर के नहीं हैं. कश्मीर के लिए नहीं हैं. इस देश का कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और द्वारका से नॉर्थ ईस्ट तक हर व्यक्ति का कश्मीर है और हर कश्मीरी का देश है."


यह भी पढ़ें- क्या लालू के समीकरण से 'Y' छिटका देगी BJP, एमपी में मोहन यादव की ताजपोशी का बिहार पर कितना असर?