पटना: नीतीश कुमार के यूपीए संयोजक बनाए जाने की अटकलों के बीच आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने कहा कि अगर यूपीए (UPA) कोई नया संयोजक बनाता है, तो उसका स्वागत है. गुरुवार (13 अप्रैल) को उन्होंने मीडिया से कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को अगर संयोजक बनाया जाता है, तो इससे बिहार को थोड़ा फायदा होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई यूपीए का नेता ही यूपीए का नेतृत्वकर्ता बनता है तो इसका ज्यादा असर होगा. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस (Congress) नीतीश कुमार को यूपीए का संयोजक (UPA Convenor) बनाती है, तो यह बिहार के लिए गौरव की बात होगी.

छोटी पार्टियों को मिलकर करना चाहिए काम

हालांकि, जेडीयू को आरजेडी विधायक ने बहुत छोटी पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि ये राज्य स्तरीय बहुत ही छोटी पार्टी है. इससे देश को बहुत फर्क नहीं पड़ेगा. मैं सभी नेताओं को कहूंगा कि मिलजुलकर विपक्ष की लड़ाई को आगे बढ़ाएं. सभी के अपने-अपने जनाधार हैं. सभी के अपने अस्तित्व हैं, इसलिए सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए.

प्रधानमंत्री के आरोपों का ऐसे दिया जवाब

वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अडानी और अंबानी का फ्रंट रनर बताया. उन्होंने कहा कि ये आरोप कई लोगों ने उनके खिलाफ लगाए हैं, तो क्या पीएम इसे मान लेंगे. ऐसे ही प्रधानमंत्री अगर किसी विपक्ष के नेता के बारे में कुछ बोलते हैं, तो वो उनकी व्यक्तिगत धारणा है.

मांझी-शाह की मुलाकात पर कही ये बात

जीतन राम मांझी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच होने वाली मुलाकात को लेकर आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि अभी तक उनकी पार्टी की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है कि वो अमित शाह से मुलाकात करने क्यों जा रहे हैं. वो राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं और हो सकता है कि बिहार के विकास के संबंध में मुलाकात करने जा रहे होंगे, ये मेरा मानना है.

यह भी पढ़ें- Indepth Story: जीतन राम मांझी भी पलटी मारने में नहीं करते देरी, अमित शाह से मुलाकात के हैं सियासी मायने? | बड़ी बातें