तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा के दौरान मंगलवार को जहानाबाद में आरजेडी के विधायक सुदय यादव का जमकर विरोध हुआ. गांधी मैदान की सभा स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों ने सुदय यादव के खिलाफ जमकर नारे लगाए. ये लोग जहानाबाद के सम्मान की रक्षा को लिए टिकट काटकर किसी दूसरे कार्यकर्ता और नेता को टिकट देने की मांग कर रहे थे.

Continues below advertisement

तेजस्वी यादव की यात्रा में कार्यकर्ताओं का जोश हाई

दरअसल तेजस्वी यादव ने बिहार अधिकार यात्रा की शुरुआत आज 16 सितंबर से जहानाबाद के गांधी मैदान सभा से की है. तेजस्वी ने अपनी बिहार अधिकार यात्रा के तहत जहानाबाद, नालंदा के इस्लामपुर, हिलसा और फतुहा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. दो दिनों से हो रही बारिश के बावजूद तेजस्वी यादव की यात्रा में राजद कार्यकर्ताओं का जोश हाई था. शहर को पोस्टर बैनरों से पाट दिया गया था.

इधर तेजस्वी की यात्रा को लेकर जहां कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर था, वहीं स्थानीय विधायक सुदय यादव के खिलाफ कार्यकर्ताओं का आक्रोश भी उबाल पर था. जहानाबाद में शहर फिदा हुसैन मोड़ के आगे अल्पसंख्यक समुदाय और स्थानीय लोगों ने तेजस्वी के काफिले को रोककर जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं का आक्रोश तेजस्वी की सभा स्थल पर भी देखने को मिला, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने हाथों में तख्ती लेकर सुदय हटाओ जहानाबाद बचाओ  के नारे लगाए.

Continues below advertisement

काफिले को रोक कर सुदय यादव के खिलाफ नारेबाजी

इतना ही नहीं तेजस्वी यादव की सभा समाप्त होने पर इस्लामपुर जाने के क्रम में जहानाबाद के घोसी मोड़ पर भी कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी के काफिले को रोक कर सुदय यादव के खिलाफ नारेबाजी की. विरोध कर रहे राजद कार्यकताओं में गजेन्द्र यादव, संजय यादव, मनीष कुमार, मो सैफ, शाहनवाज इकबाल, लीडर और मुस्तफा परवीन का कहना है कि विधायक सुदय यादव ने ना सिर्फ कार्यकर्ताओं को अपमानित किया बल्कि सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के लालू तेजस्वी जी के सिद्धांत के खिलाफ कार्य किया है.

विधायक मद की राशि अपने चहेतों की बीच बांट दिया. कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि "तेजस्वी से बैर नहीं और सुदय की खैर नहीं". बहरहाल चुनावी मौसम में आरजेडी के गढ़ माने जाने वाले जहानाबाद में विधायक के खिलाफ आक्रोश महागठबंधन के लिए खतरे की घंटी है.