बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को जानकारी दी है कि माननीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश चुनाव समिति के गठन को मंजूरी दी है. नई समिति का गठन तत्काल प्रभाव से किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि हम सब मिलकर बिहार में कांग्रेस पार्टी के संगठन और जनआंदोलन को और मजबूत बनाएंगे.
नई प्रदेश चुनाव समिति का गठन
बिहार प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया गया है, जिसमें प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजेश कुमार राम समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं. बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तहत प्रदेश चुनाव समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.
समिति में 39 सदस्य शामिल हैं
इस समिति में 39 सदस्य हैं, इसमें बिहार से संबंधित सभी सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव, कांग्रेस कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित व विशेष आमंत्रित सदस्य तथा सभी मोर्चा संगठनों के प्रमुख भी शामिल किए गए हैं. प्रदेश चुनाव समिति में विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत कई अन्य नेता शामिल हैं.
इसके साथ ही, कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि पार्टी के सभी सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य स्थायी आमंत्रित सदस्य होंगे. इससे स्पष्ट है कि चुनावी तैयारी के हर चरण में पार्टी के सभी स्तर के नेताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. कांग्रेस के इस ऐलान से बिहार में चुनावी गतिविधियां तेज होने की संभावना है, क्योंकि अब पार्टी संगठनात्मक मजबूती और रणनीति पर ध्यान केंद्रित कर रही है.