बिहार चुनाव के मद्देनजर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार से 'बिहार अधिकार यात्रा' की शुरुआत की है. यह यात्रा पाच दिनों तक चलेगी. इसमें महागठबंधन के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे. यात्रा को लेकर पार्टी के सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि यह यात्रा अन्य तमाम यात्राओं का विस्तारिकरण है, कोई नई यात्रा नहीं है.
सांसद मनोज कुमार झा ने क्या कहा?
आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने 'बिहार अधिकार यात्रा' पर कहा, " इस यात्रा को आप अलग यात्रा मत समझिए. यह तमाम यात्रा का विस्तारिकरण है. हर यात्रा एक संदेश लेकर चली. आशय सिर्फ एक है, बिहार में बदलाव बिहार के मुद्दों पर होगा जो है रोजगार, पलायन, सामाजिक सुरक्षा का, बेहतर शिक्षा व्यवस्था और बेहतर स्वास्थ्य का. इसी की तस्दीक के लिए यह यात्रा की जा रही है और इस यात्रा को उसी संदर्भ में देखा जाना चाहिए."
16 सितंबर से 20 सितंबर तक चलगी यात्रा
बता दें कि 16 सितंबर से 20 सितंबर तक चलने वाली इस यात्रा में तेजस्वी यादव अकेले महागठबंधन का प्रतिनिधित्व करेंगे. यात्रा का समापन वैशाली में होगा, इन पांच दिनों में तेजस्वी यादव 11 जिलों जहानाबाद, नालंदा, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, समस्तीपुर, उजियारपुर और वैशाली में जनसभाओं और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
जहानाबाद में यात्रा की शुरुआत करते हुए तेजस्वी ने कहा कि इन दिनों उनका कार्यक्रम काफी व्यस्त है. उन्होंने कहा कि इस वजह से हमें खाने-पीने का भी समय नहीं मिल पाता, लेकिन अब हमें इसकी आदत हो गई है. तेजस्वी ने आगे कहा, "मुझे परिवार के लिए बहुत कम समय मिलता है, न ही अपने बच्चों से बात करने का मौका मिलता है."
तेजस्वी यादव की यात्रा जहानाबाद से शुरू हुई है. इसे आरजेडी का गढ़ माना जाता है. जहानाबाद, मकदूमपुर और घोसी इसी जिले में आते हैं. इन सभी विधानसभा सीटों पर महागठबंधन का दबदबा रहा है. आरजेडी ने दो और भाकपा माले ने एक सीट जीती. 2020 में जहानाबाद विधानसभा सीट पर आरेजाडी के सुदय यादव 33,902 वोटों से जीते. वहीं, मकदूमपुर सीट से राजद के सतीश कुमार 22,565 वोटों से जीते और घोसी से रामबली यादव विजयी रहे.