Karpuri Thakur Death Anniversary: सीतामढ़ी के सोनबरसा प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 37वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद यादव की तुलना कर्पूरी ठाकुर से की. उन्होंने यह कहा कि एक दिन देखना लालू प्रसाद यादव को भी भारत रत्न मिलेगा और यह भारत रत्न वही लोग देंगे जो आज उन्हें गाली दे रहे हैं. 

जनसभा में तेजस्वी ने कह दी बड़ी बात 

जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोग कर्पूरी ठाकुर को गाली देते थे, वही लोग आज उन्हें भारत रत्न दे रहे हैं. यह सामाजिक परिवर्तन है. लालू प्रसाद यादव ने भी सामाजिक परिवर्तन किया है और आज जो लोग लालू यादव को गाली देते हैं, याद रखें वहीं लोग एक दिन लालू प्रसाद को भारत रत्न देंगे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग हमारी मदद करें. हम आप लोगों को बेरोजगारी और पलायन से मुक्ति दिलाएंगे. 

हम कर्पूरी ठाकुर के बताए रास्ते पर चल रहे हैं- तेजस्वी यादव

इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि हम कर्पूरी ठाकुर के बताए रास्ते पर चल रहे हैं और युवाओं से भी अपील करते हैं कि वे जननायक के बताए रास्ते पर चलें. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारी पैसे से प्रगति यात्रा की जा रही है. सीएम जहां जाते हैं कर्फ्यू लग जाता है, ऐसा होता है क्या? जब हम नौकरी देने की बात करते थे तो नीतीश जी कहते थे कि कहां से देंगे. अपने पिता के यहां से देंगे, लेकिन हमने यह काम किया. 

ये भी पढ़ेंः BPSC Student Protest: 'पुष्पा नहीं बिहारी हैं लोग, झुका के रहेंगे!', गर्दनीबाग में छात्रों के साथ खान सर की ललकार