Buxar Railway Station: बक्सर रेलवे स्टेशन पर रविवार को दानापुर डीआरएम जयंत कांत चौधरी ने जब स्टेशन का निरीक्षण किया, तो एक दिलचस्प वाक्या सामने आया. डीआरएम ने स्टेशन पर मौजूद कुछ महिलाओं से बिना टिकट यात्रा करने के बारे में सवाल किया तो इन महिलाओं ने बिना हिचकिचाए जवाब दिया, "मोदी जी ने कहा है फ्री यात्रा करो". यह सुनकर डीआरएम जयंत कांत चौधरी चौंक गए. 

महिला के जवाब ने डीआरएम को चौंका दिया

बातचीत में पता चला कि ये महिलाएं कुंभ स्नान के लिए बना टिकट के जा रहीं थीं. इसके बाद डीआरएम ने महिलाओं से स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है. उनका कहना था कि बिना टिकट यात्रा करना गलत है. इस दौरान डीआरएम और अन्य अधिकारियों के चेहरे पर हलकी सी हंसी भी दिखी, जैसे ही वे महिलाओं से बात कर रहे थे. वे स्थिति को हलके-फुलके अंदाज में लेते हुए दूसरे हिस्से की ओर बढ़ गए.

इस छोटे से संवाद को किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और अब वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि महिलाओं का यह जवाब और डीआरएम का शांतिपूर्ण रिएक्शन काफी रोचक था.

डीआरएम ने महिलाओं को ऐसे समझाया

हालांकि, इस घटना के जरिए यह भी समझ में आता है कि कभी-कभी लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए सामाजिक मीडिया या नेताओं के बयानों का सहारा लेते हैं, जिससे गलतफहमियां भी उत्पन्न हो सकती हैं. डीआरएम का यह रवैया एक सीखने का अवसर प्रदान करता है, जहां व्यवस्था और जिम्मेदारी को समझाया जाता है, साथ ही हल्के-फुल्के अंदाज में भी जनता से जुड़ा जाता है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली रेलवे स्टेशन की भगदड़ में मोतिहारी की बेबी कुमारी की मौत, शव पहुंचा तो परिवार में मचा कोहराम