मोतिहारी: बिहार में आए दिन विपक्ष के नेता नीतीश सरकार गिराने के दावे करते नजर आते हैं. खासकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी नेताओं को अक्सर ऐसे बयान देते सुना जाता है. इसी क्रम में बीते दिनों आरजेडी नेता और प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने ये दावा किया था कि बिहार की मौजूदा सरकार 15 अगस्त से पहले गिर जाएगी. उन्होंने तो यहां तक कहां था कि आगामी स्वतंत्रता दिवस को गांधी मैदान, पटना में तेजस्वी यादव ही बतौर मुख्यमंत्री झंडा फहराएंगे.


खुद ही नहीं टिकेगी ये सरकार 


दरसअल, बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी के एनडीए की बैठक का बहिष्कार करने के बाद से सूबे की सियासत गरमाई हुई है. सहनी के बैठक में शामिल नहीं होने की वजह से विपक्ष के नेता एनडीए सरकार को घेर रहे हैं और सरकार गिराने के दावे कर रहे हैं. इसी क्रम में बिहार के मोतिहारी पहुंचे आरजेडी प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि हमें या तेजस्वी यादव को सरकार बनाने की कोई जल्दी नहीं है. लेकिन बिहार एनडीए में युद्ध छिड़ा हुआ है. सभी आपस में लड़ रहे  हैं. ये सरकार खुद ही नहीं टिकेगी. 


पार्टी के लीगल सेल के अध्यक्ष पप्पू द्विवेदी के आवास पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा, " भाई वीरेंद्र के बयान का हम स्वागत करते हैं. उन्होंने कुछ सोच कर ही ऐसा कहा होगा, वो वरिष्ठ नेता हैं. फिलहाल, एनडीए में बौखलाहट की स्थिति है क्योंकि चोर दरवाजे से सरकार बनाई गई है. एनडीए के कई विधायक हमारे समर्थन में हैं. कोई भी घटना घट सकती है." वीआईपी मामले के संबंध में उन्होंने कहा कि पार्टी के कोई विधायक मुकेश सहनी की बात नहीं सुन रहे. सभी अलग-अलग जगह संपर्क कर रहे."


यह भी पढ़ें -


Bihar Weather Update: आपदा प्रबंधन विभाग ने कई जिलों में जारी किया अलर्ट, वज्रपात को लेकर चेतावनी


UP Bus Accident: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने व्यक्त किया शोक, बिहार के 12 मृतकों के परिजनों को मुआवजे का एलान