Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों से जुड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कड़ी में आरजेडी को बड़ा झटका लगा है. आरजेडी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद पीतांबर पासवान की बहू प्रीति राज सोनी ने गुरुवार (18 अप्रैल) को बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. 

पटना स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर प्रीति राज का स्वागत किया. दिलीप जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद स्व. पीतांबर पासवान जी की पुत्रवधू श्रीमती प्रीति राज सोनी जी को आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई और उनका भाजपा परिवार में हार्दिक स्वागत किया. भारतीय जनता पार्टी सदैव जनता के कल्याण और राष्ट्र के विकास को समर्पित रही है. भाजपा परिवार से जुड़कर आप भी राष्ट्र एवं बिहार के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान देंगी, यही आशा है."

जिस तरह से कुछ महीने में बिहार में विधानसभा का चुनाव है तो आने वाले वक्त में प्रीति राज को बीजेपी की ओर से कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जाती है या नहीं यह भी देखने वाली बात होगी. 2025 में विधानसभा चुनाव है तो प्रीति राज के पास भी पार्टी के हित में कुछ बेहतर करने का मौका है. 

विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल का भी खेल शुरू

बता दें कि इसी साल (2025) बिहार में विधानसभा का चुनाव है. ऐसे में ना सिर्फ नए लोग पार्टियों से जुड़ रहे हैं बल्कि दल-बदल का भी खेल शुरू है. अभी हाल ही में आरजेडी में रह चुके वृषिण पटेल जन सुराज पार्टी से जुड़े हैं. लोकसभा चुनाव के समय उन्होंने इस्तीफा दिया था. वे नीतीश कुमार और मांझी की पार्टी में भी रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें- Mahila Samvad Karyakram: नीतीश कुमार ने किया 'महिला संवाद कार्यक्रम' का शुभारंभ, बिहार चुनाव से पहले CM का बड़ा कदम