Bettiah News: बेतिया में बदमाशों ने सुबह-सुबह एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी. आज (शुक्रवार) सुबह करीब 9 बजे के आसपास की घटना है. गोली लगने के बाद गंभीर हालत में प्रॉपर्टी डीलर सुरेश यादव का इलाज चल रहा है. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. प्रॉपर्टी डीलर सुरेश यादव (Property Dealer Suresh Yadav) बरवत पसुराइन गांव के रहने वाले हैं.
प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया पटना
बताया जा रहा है कि सुरेश यादव अपनी पुत्री की शादी का कार्ड बांटने के लिए निकले थे. सुरेश यादव के मोबाइल पर किसी का फोन आया और उन्हें बुलाया गया कि जमीन बेचना है. आकर देख लीजिए. जैसे ही प्रॉपर्टी डीलर सुरेश यादव पहुंचे तभी वृद्धा आश्रम रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाते हुए तीन गोली मार दी. घायल अवस्था में उन्हें तुरंत जीएमसीएच लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया.
सदर डीएसपी ने अस्पताल पहुंचकर की पूछताछ
उधर घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल से पुलिस ने खोखे भी बरामद किए हैं. सदर डीएसपी विवेक दीप ने अस्पताल पहुंचकर घायल से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि सुरेश यादव प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं. अपराधियों ने उन्हें 3 गोली मारी है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. सैकड़ों की संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए. घटनास्थल पर भी लोगों की भीड़ जुट गई थी. हालांकि प्रॉपर्टी डीलर सुरेश यादव को किस कारण से गोली मारी गई है यह स्पष्ट नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि जमीन विवाद से जुड़ा मामला हो सकता है. जांच और बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद सब कुछ साफ हो सकेगा. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Road Accident: शादी में जा रही बस फारबिसगंज में ट्रक से टकराई, हादसे में 21 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर