डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है. इसे लेकर विजय सिन्हा ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि संवैधानिक संस्था का सम्मान करते हैं, जवाब देंगे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जंगलराज वालों के गठबंधन को जनता चुनाव में नकार देगी. 

विजय सिन्हा ने क्या कहा?

विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव को दो वोटर आईडी कार्ड मामले में चुनाव आयोग ने कई बार नोटिस जारी की. वह जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं? क्योंकि उनको लोकतंत्र में विश्वास नहीं है. वह चुनाव आयोग के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं. भ्रम फैला रहे हैं. एसआईआर रद्द नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि "तेजस्वी और राहुल गांधी का गठबंधन जंगलराज वालों का गठबंधन है. जनता चुनाव में नकार देगी. बहकावे में नहीं आएगी. चुनाव हारने का मुद्दा दोनों युवराज पहले ही सोच लिया है. चुनाव आयोग निष्पक्षता के साथ काम कर रही है. एसआईआर वोटर लिस्ट की शुद्धता निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए है."

वहीं आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने विजय सिन्हा पर पलटवार करते हुए कहा, "यह सब लीपापोती हो रही है. चुनाव आयोग कार्रवाई कब करेगा? यह बताया जाएगा. हम लोग चाहते हैं कार्रवाई हो. वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान (SIR) में बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है. यह सामने आ गया है. विजय सिन्हा का लखीसराय और पटना में वोटर लिस्ट ड्राफ्ट में नाम है. पूरे एसआईआर को रद्द किया जाएगा."

तेजस्वी पर क्या बोले मृत्युंजय तिवारी?

जब उनसे पूछा गया कि तेजस्वी खुद दो ईपिक नंबर के मामलों में घिरे हुए हैं, तो इस पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने तेजस्वी के मामले में गड़बड़ी की है. तेजस्वी ने गड़बड़ी नहीं की. विजय सिन्हा मामले पर एनडीए नेता क्यों नहीं कुछ बोल रहे? तेजस्वी को घेर रहे थे.

वहीं दरभंगा मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग के छात्र राहुल कुमार की कथित तौर पर ससुर ने गोली मारकर हत्या कर दी है. आरोप ससुर पर है. बताया जा रहा है कि लड़की का परिवार राहुल के साथ उसके इंटर कास्ट मैरिज से नाराज था. इस पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि दुखद घटना है. आरजेडी ने जांच टीम का गठन किया है. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय  नारायण चौधरी के नेतृत्व में टीम जाएगी. बिहार में लोगों को पुलिस का डर नहीं है. सख्त कार्रवाई इस मामले में होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में 25 अगस्त से होगी प्राइवेट बस मालिकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, जानें क्या है वजह?