उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का वोटर लिस्ट में दो-दो जगह नाम है और इसको लेकर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है. साथ ही मंगलवार तक स्पष्टीकरण की मांग की है. इसको लेकर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि चुनाव आयोग का हम सम्मान करते हैं यह संवैधानिक संस्था है और जो नोटिस हमें भेजा गया है हम उसका जवाब देंगे.
विजय सिन्हा ने विपक्ष पर साधा निशाना
वहीं उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि हम राहुल गांधी और तेजस्वी यादव नहीं है कि संवैधानिक संस्था को लेकर कुछ से कुछ बोलते रहेंगे. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह लोग वोट डकैती करना चाह रहे हैं अपने परिवार को किसी ने किसी तरह स्थापित करना चाह रहे हैं.
विजय सिन्हा ने कहा, "यह लोग परिवारवाद के पोषक हैं, यह लोग क्या बोलेंगे? जिस तरह से बिहार में फर्जी मतदाता का नाम कटा है, इस को लेकर यह लोग क्यों इतना आक्रोशित हो रहे हैं. वह भी जनता जान रही है. इसीलिए यह लोग दूसरे को वोट की चोरी करने वाला क्या कहेंगे?"
उन्होंने कहा कि यह लोग तो खुद वोट की डकैती करना चाह रहे थे, जिसे चुनाव आयोग ने रोक दिया है तो अब यह लोग किसी ने किसी बहाने प्रदर्शन करने और सड़क पर उतरने का काम कर रहे हैं. जनता इनकी राजनीति को देख रही है और इन्हें पूरी तरह से निकलने का काम करेगी.
उपमुख्यमंत्री का दो जगह वोटर लिस्ट में नाम
बता दें कि कांग्रेस ने प्रमाण के साथ सवाल उठाया है कि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का लखीसराय और पटना के बांकीपुर विधानसभा दो जगह पर वोटर लिस्ट में नाम है. दोनों जगह उम्र में भी अंतर है. इसको लेकर जहां तेजस्वी यादव ने हमला किया था तो कांग्रेस लगातार हमला कर रही है. इसके बाद चुनाव आयोग ने विजय कुमार सिन्हा को नोटिस जारी की है.
ये भी पढ़ें: EC ने बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को भेजा नोटिस, 2 वोटर आईडी रखने पर मांगा जवाब