आरा: बिहार के भोजपुर जिले में गुरुवार को सड़क हादसे में आईटीबीपी जवान की मौत हो गई. घटना जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के सीता कुंड छलका के पास की है, जहां दोपहर में अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार आईटीबीपी जवान को रौंद दिया. इस हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे में उसकी बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.


इधर, घटना के बाद चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में कराया. वहीं, पुलिस ने मौके से पिकअप को जब्त कर लिया.


जानकारी अनुसार मृतक जवान बक्सर जिला के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के कच्ची चुनी डेरा गांव निवासी स्व.पंचम यादव का 40 वर्षीय पुत्र राम गोपाल यादव है. वह वर्तमान में बिहार के किशनगंज में आईटीबीपी के जवान के पद पर कार्यरत था. मृतक जवान के परिजनों ने बताया कि छुट्टी लेकर वह आज सुबह ट्रेन से पटना आया था. इसके बाद वह अपने दोस्त जो आइटीबीपी में ही पटना में कार्यरत है, उसकी बाइक लेकर पटना से अपने गांव जा रहा था.


इसी बीच सीता कुंड छलका के समीप विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित पिकअप ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद मृतक जवान के पॉकेट से मिली आई कार्ड और आधार कार्ड द्वारा उसकी पहचान कर पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे, जिसके बाद परिजन शव को दाह संस्कार के लिए वापस गांव ले गए. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. हादसे के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.


यह भी पढ़ें -


Bihar Flood: बाया नदी में डूबी पशुओं के चारे से भरी नाव, SDRF की तत्परता से बची लोगों की जान


Bihar News: साइकिल चोरी के आरोप में नाबालिग की खूंटे से बांध कर पिटाई, वीडियो VIRAL होने के बाद जांच में जुटी पुलिस