मोतिहारी: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में मचे घमासान पर बीजेपी के मंत्री और मोतिहारी से विधायक प्रमोद कुमार चुटकी ली है. वह मोतिहारी शहर में बीते रविवार को एक निजी कार्यक्रम के लिए के लिए निकले थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. प्रमोद कुमार ने कहा कि आरजेडी पारिवारिक पार्टी है जबकि बीजेपी (BJP) देश समेत विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को बराबरी का बंटवारा कर देना चाहिए, नहीं तो कोर्ट से बंटवारा होगा. इतना ही नहीं बल्कि लालू परिवार (Lalu Family) में अब थाली, लोटा और ग्लास का बंटवारा होगा.


आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि जगदानंद बाबू को नमन है कि कैसे इस उम्र में आरजेडी में रहकर वह झेलते हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी की तारीफ भी की. प्रमोद कुमार ने कहा कि बीजेपी किसी को सदस्यता ग्रहण कराने के लिए बुलाने नहीं जाती है. बल्कि जिसे सदस्यता ग्रहण करना होता वह बस मोबाइल से ही सदस्यता ग्रहण कर लेता है. क्योंकि जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सबका साथ सबका विकास सोचकर काम कर रहे हैं ऐसे में लोग खुद ही सहजता से पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हैं.


RJD में घमासान पर विरोधी दल लेता रहा है चुटकी


बता दें कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को लेकर तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के बीच हुए विवाद पर अब विरोधी दल को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है. इसी क्रम में बीजेपी के मंत्री प्रमोद कुमार ने भी निशाना साधा है. इसके पहले जेडीयू के वरिष्ठ नेता और एमएलसी नीरज कुमार भी कई तरह के सवाल उठा चुके हैं. वहीं जगदानंद सिंह को कई पार्टियों से शामिल होने के लिए ऑफर तक मिलने लगे थे. हालांकि अब आरजेडी में यह मामला धीरे-धीरे शांत हो रहा है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Flood: दरभंगा में बाढ़ राहत की राशि लेने के लिए अराजक तत्वों ने काट दिया बांध, विभाग ने किया खुलासा


बिहारः ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान आरके सिंह ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, ठेकेदारों को हड़काया