Rohini Acharya: सारण से आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने गंभीर आरोप लगाया है. रोहिणी आचार्य ने कहा कि जब वह पाकरे बूथ के अंदर थीं तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन पर लाठी और कुर्सी से हमला करने की कोशिश की. मारने के लिए पत्थर भी उठा लिए थे. बीजेपी कार्यकर्ता बूथ कैप्चरिंग करने की कोशिश कर रहे थे. इसका विरोध करने पर हमला किया. हमले से गार्ड्स ने बचाया.


बिहार के सारण में भिखारी ठाकुर चौक पर बीजेपी समर्थकों और राजद समर्थकों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चला है. लोगों ने आरजेडी उम्मीदवार डॉ. रोहिणी आचार्य पर बूथ कैपचरिंग का आरोप लगाया है. साथ ही ये भी कहा कि राजद उम्मीदवार डॉ. रोहिणी आचार्य भिखारी ठाकुर चौक स्थिति बूथ संख्या 118/19 पर बार बार आ रही थीं जिसके बाद राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के समर्थक और बीजेपी समर्थकों में जमकर झड़प हो गया और पथराव शुरू हो गया.


 आपस में भिड़े बीजेपी और राजद समर्थक


वहीं, इस घटना पर स्थानीय लोगों का कहना है कि राजद उम्मीदवार डॉ. रोहिणी आचार्य को किसी ने सूचना दी कि भिखारी ठाकुर चौक पर गोली चली है जबकि ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी. इसके बाद रोहिणी आचार्य पर बीजेपी समर्थकों ने आरोप लगाया है कि राजद उम्मीदवार डॉ. रोहिणी आचार्य बूथ कैप्चरिंग करने बार बार आ रही हैं जिसके बाद विवाद बढ़ने लगा फिर राजद कार्यकर्ताओं ने लालू यादव के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए. बीजेपी समर्थकों ने राजीव प्रताप रूडी के नारे लगाने शुरू कर दिए फिर विवाद बढ़ता गया और दोनों तरफ से ईंट पत्थर चलने शुरू हो गए.


वहीं, राजद समर्थकों ने डॉ. रोहिणी आचार्य पर हमला होने की बात कही है. 


क्या कहते हैं जिलाधिकारी?


सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने घटनास्थल निरीक्षण किया. बताया कि घटना की जांच की जा रही है. वहीं, सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि तेलपा के पास बूथ नंबर 118/19 पर कोई घटना नहीं हुई है. बूथ पूरी तरह सेफ है. ईवीएम प्रस्थान भी कर चुकी है  प्राप्त सूचना है कि यहां पर दोनों पक्ष के बीच मे कुछ कहा सुनी हुई है. इसके बाद पत्थरबाजी की घटना हुई है. सुरक्षा बल वहां पहुंचकर स्थिति को नियंत्रिण किया. मामले की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Road Accident: नवादा में ट्रैक्टर की चपेट में आने दो चचेरे भाई समेत तीन की मौत, मचा कोहराम