Road Accident: नवादा में एनएच 20 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमेरिका बिगहा गांव के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की सोमवार को मौत हो गई. मृतक की पहचान नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के गिरियक बिगहा निवासी द्वारिका यादव के 30 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार उर्फ कारू, अवधेश मिस्त्री के 23 वर्षीय पुत्र रौशन मिस्त्री और सरयू यादव के 14 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार के रूप में हुई है. मृतक सुबोध व शंकर रिश्ते में चचेरे भाई बताए जा रहे हैं. घटना के विरोध में परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक एनएच-20 को जाम कर दिया.


ओडिशा से आ रहा था सुबोध 


मृतक के परिजनों ने बताया कि सुबोध ओडिशा में जिंदल कंपनी में काम करता था. वह कंपनी के ट्रेलर के ड्राइवर था. सोमवार की सुबह वह ओडिशा से नवादा तक पहुंचा था. सोमवार को अपने चचेरे भाई शंकर और रौशन के साथ अमेरिका बिगहा जा रहा था. इस दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल डाला. 


दो युवकों की घटनास्थल पर हो गई मौत 


एनएच 20 पर फोरलेन में ट्रैक्टर गलत दिशा में थी. ट्रैक्टर ने सीधे बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे सुबोध व रौशन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, शंकर को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. स्थिति गंभीर देखते हुए परिजन उसे सदर अस्पताल से लेकर दूसरे अस्पताल चले गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.


 घटना के विरोध में एनएच 20 को कर दिया जाम 


दुर्घटना होते ही आसपास के लोगों की भीड़ वहां पर जुट गई. इसके बाद परिजनों व पुलिस को सूचना दी गई. ग्रामीणों व परिजनों ने अमेरिका बिगहा के समीप एनएच 20 को जाम कर दिया. तकरीबन तीन घंटे तक सड़क जाम रह. जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. इसकी जानकारी मिलने पर मुफस्सिल थाने की पुलिस वहां पहुंची. लोग को काफी समझाने-बुझाने के बाद जाम को समाप्त हटाया गया. इसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. 


 मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल 


इधर, दुर्घटना में तीन युवकों की मौत के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था. सुबोध की पत्नी अंतर देवी रोते हुए बेसुध हो जा रही थी. रौशन की पत्नी मंजू देवी का भी बुरा हाल था. शंकर अपने घर का सबसे छोटा बेटा था. परिजनों के विलाप से माहौल पूरी तरह गमगीन बना रहा. वहीं, थाना प्रभारी विजय कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.


ये भी पढ़ें: Nawada crime: नवादा में छज्जा गिरने से व्यक्ति की मौत मामले में आया नया मोड़, परिजनों ने किया सड़क पर बवाल