Bihar Crime: पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मुड़ला गांव में शनिवार को पति-पत्नी के विवाद में छोटी बेटी ने मां की तरफ से पिता का विरोध किया. इस बीच मां गीता देवी घर छोड़कर पड़ोस के घर चली गई. जिसके बाद पिता ने अपने ही नाबालिग बेटी की दुपट्टा से गला दबाकर हत्या कर दी और घर में कब्र खोदकर दफना दिया. कब्र में चार किलोग्राम नमक भी डाल दिया. इकलौती पुत्री की हत्या का राज खुले नहीं, इसके लिए हत्यारा पिता ने बेटी के कब्र के ऊपर बेड लगाकर पूरी रात सोता रहा.


भाई ने मामला किया उजागर


स्थानीय लोगों ने बताया कि मुड़ला गांव निवासी भगवान दास शराब पीकर घर में अक्सर झगड़ा करता रहता है. विगत माह में शराब के नशे में पत्नी से विवाद कर घर से भाग कर अन्य प्रांत में चला गया था जिसके बाद पत्नी ने वहां जाकर उसे ले आई. साथ ही पति की तबीयत खराब देख उसका इलाज भी करावाया. 


वहीं, रविवार को गीता देवी ने जब घर आई तो अपनी बेटी की खोजबीन शुरू की. जब बेटी नहीं मिली तो रामगढ़वा थाना पहुंच मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस नाबालिग बेटी के खोजबीन में जुट गई. वहीं. मृतका के भाई ने हिम्मत जुटाकर हत्या का राज पुलिस को बता दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई.


कब्र में डाला था नमक 


मृतका के भाई ने बताया कि उसके पापा ने दुपट्टा से बहन का गला दबाकर हत्या कर दी फिर हमको 10 रुपये देकर बोले एक किलो नमक लाओ. ऐसे ही उन्होंने तीन किलो नमक मंगवाया. डरे सहमे भाई का एक नहीं चला. पिता के आदेश के अनुसार चलता रहा और पूरी घटना चोरी छिपे देखता रहा. पिता ने घर में ही बहन के शव को जमीन के नीचे गाड़ दिया और नमक भी डाल दिया. सारा माजरा चोरी छिपके देखने के बाबजूद मुंह तक नहीं खोला क्योंकि भय था कि मुझे भी हत्या न कर दें.


जांच में जुटी पुलिस


घटना में रामगढ़वा थानाध्यक्ष सच्चिदानंद पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में मजिस्ट्रेट के समक्ष घर की खोदाई कराकर शव की बरामदगी कर ली गई है. साथ ही शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया गया है. मां गीता देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले में जांच चल रही है. वहीं, मृतका के बाबा राधाचरण दास से पुलिस पूछताछ में जुटी है.


ये भी पढ़ें: Bihar Lok Sabha Elections: 'मारपीट और उदंडता पर उतर आए हैं आरजेडी कार्यकर्ता', सारण में राजीव प्रताप रूडी का आरोप